Patna: नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से बीटेक करने के लिए भले जेईई मेंस और जेईई एडवांस के रास्ते जाना होगा. लेकिन एमटेक करने के लिए सीसीएमटी फेस करना होगा.


गेट के साथ सेंट्रलाइज्ड काउंसिलिंग फॉर एमटेक देश भर के एनआईटी में इस सेशन से ऐसा प्रावधान किया जा रहा है। अभी तक गेट यानी ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग पास करने के बाद एमटेक में एडमिशन मिलता था। लेकिन 2013-14 से एनआईटी से एमटेक करने के लिए अब गेट के साथ सेंट्रलाइज्ड काउंसिलिंग फॉर एमटेक (सीसीएमटी) भी फेस करना होगा। जयपुर से पटना तकसीसीएमटी से एंट्री का प्रोसीजर लास्ट इयर जयपुर के एमएनआईटी से शुरू हुआ था। लेकिन अपकमिंग सेशन से देश भर के 24 एनआईटी में एडमिशन लेने के लिए सीसीएमटी देना होगा। इसमें एनआईटी पटना भी शामिल है। एनआईटी पटना से मिली जानकारी के अनुसार सीसीएमटी की ओल्ड एडमिशन प्रोसीजर को इस सेंट्रलाइज्ड प्रॉसेस से रिप्लेस किया जा रहा है। 15 से कर सकेंगे apply  


सीसीएमटी में शामिल होने के लिए 15 मई से अप्लाई करने का प्रोसीजर शुरू हो जाएगा। इसमें शामिल होने वाले स्टूडेंट्स 14 मई से ऑन लाइन चालान बनवा सकेंगे। ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन और ऑनलाइन फीस पेमेंट की लास्ट डेट 18 मई है। इस प्रक्रिया के बाद फस्र्ट राउंड के अलॉटमेंट 9 जून को होंगे। दूसरे राउंड के अलॉटमेंट 23 जून को किए जाएंगे। इसके बाद सीट बचने पर दो जुलाई को फिर काउंसिलिंग की जाएगी।

Easy  होगा apply करना
अभी तक के एडमिशन प्रोसीजर में स्टूडेंट्स को गेट एग्जाम पास करने के बाद देश भर के एनआईटी में अप्लाई करना होता था। इसके अलावा एडमिशन प्रॉसेस के लिए स्टूडेंट्स को इंस्टीच्यूट का विजिट भी करना होता था। इससे स्टूडेंट्स का एक्सपेंस भी अधिक होता था, नए सेंट्रलाइज्ड प्रोसीजर से स्टूडेंट्स को सुविधा होगी।

Posted By: Inextlive