Patna: ईद के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर पिछले एक दशक से सलमान खान की दबंगई रही है. पिछले दस सालों के दौरान सल्लू की 6 फिल्में ईद पर रिलीज हुई हैं और सभी तहलका मचाया है. वांटेड के बाद से कोई भी इस दिन अपनी फिल्म रिलीज करने की हिम्मत नहीं जुटा सका.


किंग खान ने दिखाई हिम्मतइस साल किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख खान की फिल्म 'चेन्न्ई एक्सप्रेस' ईद पर रिलीज हो रही है। इसके पहले 2004 में शाहरुख की 'वीर-जारा' रिलीज हुई थी, जो कि सुपर-डुपर हिट रही थी। हालांकि इस बार सलमान की कोई मूवी ईद के दिन नहीं आ रही है, लेकिन ऐसा नहीं था कि इसकी तैयारी नहीं थी। सूत्रों के अनुसार पहले सलमान अपनी 'शेर खान' 2013 में ईद के मौके पर रिलीज करना चाहते थे, लेकिन इसकी शुरुआत में हुई देरी की वजह से प्रोजेक्ट ड्राप कर दिया गया। फिर उन्होंने साउथ की सुपरहिट फिल्म वृंदावन की रिमेक के साथ ईद पर अपने फैंस से रू-ब-रू होने की प्लानिंग बनाई, पर यह भी जमीन पर नहीं उतर सकी। शाहरुख के सामने होगी चुनौती
पिछले साल सलमान की 'एक था टाइगर' ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर 33 करोड़ का कलेक्शन किया था। इस कलेक्शन ने फस्र्ट डे कलेक्शन के पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। 'एक था टाइगर' के पहले यह रिकॉर्ड रितिक रौशन स्टारर 'अग्निपथ' के नाम था, जिसने पहले ही दिन 22 करोड़ का बिजनेस किया था। बाद में 'एक था टाइगर' ने सबसे कम दिनों में, सिर्फ 6 दिनों में ही, 100 करोड़ का भी आंकड़ा छू लिया था। ऐसे में जब इस बार ईद पर शाहरुख खान अपने फैंसे से रू-ब-रू हो रहे हैं, तो उनके सामने ये चुनौती रहेगी कि वे 33 करोड़ का रिकॉर्ड तोड़ पाते है कि नहीं?सबके अपने फेवरेट फेस्टिवलहाल के दिनों में ईद के मौके पर सलमान द्वारा रिलीज फिल्में चर्चा में रही हैं, लेकिन यशराज बैनर भी दीवाली के मौकों पर अपनी फिल्में रिलीज करने के लिए जाना जाता रहा है। हाल के सालों में अजय देवगन ने भी अपनी चार सुपरहिट फिल्में दीवाली पर ही रिलीज की हैं।

Posted By: Inextlive