Patna: शहर की सड़कों पर अगर आप टू व्हीलर या फोर व्हीलर लेकर चलते हैं तो बड़ी परेशानी में फंसने वाले हैं. क्योंकि पिछले कई दिनों से जाम की वजह से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है.


और गिर गए गड्ढे मेंएक साथ दो दर्जन एरिया में भीषण जाम से पटनाइट्स को कई घंटों सड़क पर खड़े रहना पड़ा। जाम से निकलने की कोशिश में आर ब्लॉक से लेकर बेली रोड पर कई घटनाएं भी हुईं। गड्ढे में लोग गिर गए, सिर फट गया, दूसरी गाडिय़ों को धक्का मार दिया जैसी कई घटनाएं आम दिखीं। एक तरफ आशा कार्यकर्ता व सीडीपीओ का प्रदर्शन गांधी मैदान, डाकबंगला होते जंक्शन गोलंबर के रास्ते जीपीओ गोलंबर के नीचे आर ब्लॉक पहुंचा, इस दौरान पूरी सड़क घंटो जाम रही। स्टूडेंट ने हंगामा मचाना शुरू किया


प्रदर्शनकारियों के पहुंचने के साथ ही आर ब्लॉक को बंद करने की वजह से ट्रैफिक का लोड बुद्ध मार्ग और बेली रोड पर चला गया। ट्रैफिक बीच में थोड़ी दुरुस्त हुई भी नहीं थी कि हाईकोर्ट के पास बेली रोड पर सिपाही भर्ती बोर्ड के स्टूडेंट ने हंगामा मचाना शुरू किया। भर्ती के मसले पर कैंडिडेट्स ने पहले जाम किया, फिर टायर जलाकर तोड़-फोड़ की। इसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया।घंटों करनी पड़ी मशक्कत  

बोरिंग रोड, बेली रोड, डाकबंगला, आर ब्लॉक गोलंबर पर घंटों जाम लगा रहा। आर ब्लॉक पर जाम इस कदर था कि जो जहां थे वहीं जमे रह गए। बेली रोड की ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए घंटों मशक्कत करनी पड़ी लेकिन दिन के 12 बजे से लगे जाम को छूटते-छूटते पांच बज गए। लोगों ने लिंक रोड का सहारा लिया, लेकिन गांधी मैदान, बोरिंग रोड, आर ब्लॉक पहुंचाने वाले लिंक रोड भी पूरी तरह से जाम थे।ट्रेन को भी करना पड़ा इंतजार आर ब्लॉक पर जाम का असर इतना था कि पटना दीघा ट्रेन को भी इंतजार करना पड़ा। किसी तरह रेलवे ट्रैक से जाम को हटाया गया, तब ट्रेन का परिचालन शुरू हो पाया।गुस्से का असर सड़क परस्टेट में कहीं भी कुछ होता है तो उसका गुस्सा पटना की सड़क पर दिखता है। लिहाजा आए दिन प्रदर्शन और रैली से पटनाइट्स को भीषण परेशानी से गुजरना पड़ता है। इंटरनल प्राब्लम भी कम नहीं मार्केटिंग वर्क करने वाले राजेश ने बताया कि जाम की दूसरी वजह टैंपू का रूट डायवर्सन भी है। कई बार रूट चेंज होने से टैंपू चालक प्रदर्शन करने सड़क पर उतर आते हैं। वीक में पांच दिन पटना जाम से परेशान रहता है।

Posted By: Inextlive