PATNA : लालू यादव मंडल राज पार्ट टू की बात करते हैं. लेकिन उन्हें समझना होगा कि सिर्फ जातिगत रिजर्वेशन से ही सशक्तिकरण नहीं आएगी. जबतक गरीब गुरबों दलित-पिछड़ों अकलियतों का आर्थिक और समाजिक सशक्तिकरण नहंी होगा उनका विकास संभव नहीं है. इसके लिए आवश्यक है कि भूमि सुधार कानून लागू किया जाय. उक्त बातें संवाददाताओं को संबोधित करते हुए भाकपा माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कही. मालूम हो कि बिहार विधानसभा चुनाव के बाद दीपंकर पहली बार पटना आए थे. इस संवाददाता सम्मेलन में उनके साथ पोलित Žयूरो सदस्य धीरेंद्र झा और अमर भी थे.

 

 

सूबे में तेजी से बढ़ा है अपराध 

दीपंकर ने कहा कि नीतीश कुमार कह रहे हैं कि सूबे में कानून का राज कायम रहेगा। लेकिन पच्चीस सालों से लालू नीतीश का ही शासन रहा है बावजूद इसके दलितों, पिछड़ों और अकलियतों का  न्याय नहीं मिला है। उन्होंने चुनाव के दौरान हुए स्टिंग का जिक्र करते हुए कहा कि उसमें साफ साफ स्वीकारा जा रहा है कि कैसे नरसंहारों को अंजाम दिया गया है। दींपकर ने सरकार के अपील की अमीर दास आयोग को पुनर्बहाल करे। उन्होंने कहा कि नीतीश कह रहे हैं कि   किया जा रहा है लेकिन इसके जड़ में जाने की जरूरत है।

 

माले का जन कन्वेंशन 3 को

मालूम हो कि माले का जन कन्वेंशन 3 दिसंबर को भारतीय नृत्य कला मंदिर में होगा। इस कन्वेंशन में सभी वाम दलों के नेता सिरकत करेंगे और इसका उद्घाटन माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य करेंगे। वहंी 1 से 6 दिसंबर के वाम पार्टियों द्वारा सांप्रदायिकता विरोधी सप्ताह मनाया जाएगा।

Posted By: Inextlive