PATNA : पटना साइंस कॉलेज में साइंस पढ़ने वालों का क्रेज पहले जैसा ही बना है। विशेष तौर पर स्थानीय छात्रों के समक्ष इससे बेहतर ऑप्शन नहीं है। यही वजह है कि इस बार बीते वर्ष की तुलना में कट ऑफ अधिक रहने की उम्मीद है। मैथ ग्रुप और बॉयो ग्रुप के लिए एडमिशन शुरू होगा। पटना साइंस कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ राधाकांत प्रसाद का कहना है कि समय के साथ छात्रों के लिए सुविधाओं का ध्यान, बेस्ट फैकल्टी और आवासीय सुविधा आदि आज भी छात्रों को यहां पढ़ने के लिए आकर्षित करते हैं। साइंस पढ़ने के लिए और भी कॉलेज हैं लेकिन पहली प्राथमिकता पटना साइंस कॉलेज ही है। जब से कॉमन इंट्रेस टेस्ट शुरू हुआ है उसके बाद भी साइंस कॉलेज को पहली प्राथमिकता के तौर पर चुने जाने में कोई अंतर नहीं आया है।

लास्ट ईयर क्या थी स्थिति

लास्ट ईयर यानि 2017 की बात करें तो जनरल में लड़कों का कट ऑफ 86 रहा तो वहीं लड़कियों का यह 79 रहा था। तब पांच हजार से अधिक आवेदन मिले थे। मैथ ग्रुप के लिए जबकि करीब इतने ही आवेदन बॉयो ग्रुप के लिए प्राप्त किया गया था। छात्रों का कहना है कि लास्ट ईयर इंटर के ज्यादा खराब और देर से रिजल्ट ने एडमिशन की प्रकिया को प्रभावित किया था। इसके साथ ही कॉमन इंट्रेंस टेस्ट के प्रति भी छात्रों को पूरी जानकारी नहीं थी। इसके कारण एडमिशन प्रभावित हुआ था।

Posted By: Inextlive