-इसीआर के डीआरएम ने कटिहार-बरौनी रेलखंड का किया निरीक्षण

PATNA: ईसीआर के डीआरएम ललितचंद्र त्रिवेदी ने फ्राइडे को दानापुर मंडल के पटना-मोकामा और सोनपुर मंडल के बरौनी-कटिहार रेलखंड (कटिहार छोड़कर) का विंडो ट्रेलिंग कर निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों की टीम उनके साथ थी। डीआरएम ने ट्रॉली द्वारा कटरिया और कुरसेला के बीच कोसी नदी पर निर्माणाधीन 915 मीटर लंबे दूसरे रेल पुल के निर्माण कार्य का भी जायजा लिया। कटरिया-कुरसेला रेलखंड को छोड़कर बरौनी से कटिहार रेलखंड पूरी तरह दोहरीकृत और विद्युतीकृत रेलखंड है। कोसी नदी पर निर्माणाधीन पुल के चालू हो जाने के बाद बरौनी-कटिहार रेलखंड पूर्णत: दोहरीकृत एवं विद्युतीकृत हो जाएगा।

आसान हो जाएगा आवागमन

इस दौरान महाप्रबंधक ने कहा, इस पुल के बन जाने से कटिहार तक का आवागमन आसान हो जाएगा। साथ ही पूर्वोत्तर राज्यों को आपूर्ति होने वाली खाद्यान्न व अन्य आवश्यक सामग्री का रेलमागरें से परिवहन को बढ़ावा मिलेगा। पटना-मोकामा रेलखंड के बाढ़ स्टेशन के पास एनटीपीसी के निकट समपार फाटक के स्थान पर रेल अंडरपास के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निर्मित बॉक्स को पुशिंग तकनीक से रेल लाइन के नीचे स्थापित किया जाएगा। इसके बाद सड़क मार्ग पर यातायात शुरू होगा। महाप्रबंधक ने सोनपुर मंडल के बरौनी-कटिहार रेलखंड (कटिहार छोड़कर) का भी विंडो ट्रेलिंग से निरीक्षण किया। इस क्रम में महाप्रबंधक कोसी नदी पर निर्माणाधीन रेल पुल का निरीक्षण ट्रॉली से किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्धारित अवधि में ही पुल का निर्माण कार्य पूरा करने को कहा। साथ ही इस दौरान उन्होंने मौजूद अफसरों को कई अन्य निर्देश दिए।

Posted By: Inextlive