-कर्ज के डर से भाग गया था, ले रखे हैं करोड़ से ज्यादा रुपए

-पत्‍‌नी ने शास्त्रीनगर थाने में दर्ज करवाया था केस

PATNA: पटना पुलिस जिसे किडनैप समझकर तलाश कर रही थी, उसने अपने अपहरण का नाटक किया था। चैम्बर ऑफ कॉमर्स में एग्जीक्यूटिव ऑफिसर मनीष कुमार पाण्डेय को पुलिस ने कोलकाता के सोलट के पास से बरामद किया गया है। मनीष की पत्‍‌नी गरिमा पाण्डेय ने ख्फ् फरवरी शास्त्रीनगर थाने में एफआईआर दर्ज किया था। पत्‍‌नी ने पुलिस को बताया था कि मैसेज कर उसने अपहरण की जानकारी दी थी, साथ ही यह भी बताया था कि उसे पटना से बाहर ले जाया जा रहा है। मनीष ने कई लोगों से कर्ज ले रखा था। उसने पत्‍‌नी को यह भी बताया था कि पुलिस एसोसिएशन के जितेन्द्र सिंह से क्0 लाख रुपया लिया है और वह बढ़कर म्फ् लाख हो गया है। इसके बाद से ही पुलिस ने पड़ताल तेज कर दी थी। हालांकि पुलिस की मानें तो जितेन्द्र सिंह ने भी ख्म् फरवरी को थाने में मनीष पर म्0 लाख रुपये लेकर भागने का आरोप लगाया था। कई चेक भी बाउंस होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उसने अपने पार्टनर सहित नौकरी दिलाने के नाम पर रुपए ले रखा था। इसकी जानकारी सीनियर एसपी जितेन्द्र राणा ने दी। उन्होंने बताया कि यह पैसा वापस करने के डर से नाटक रचा गया था।

Posted By: Inextlive