Patna: मोकामा पुलिस एनकाउंटर को अब ह्यूमन राइट कमीशन ने भी फर्जी करार दिया है. ह्यूमन राइट कमीशन की ओर से जांच करवाई जा रही थी जिसकी रिपोर्ट ह्यूमन राइट कमीशन के आईजी एनके आजाद ने चेयरमैन जस्टिस एसएन झा को सौंप दी.


नोटिस भेजकर उनका पक्ष मांगा हैकमीशन ने डीजीपी बिहार और एडीजी सीआईडी को एक नोटिस भेजकर उनका पक्ष मांगा है। स्टेट ह्यूमन राइट कमीशन के चेयरमैन जस्टिस एसएन झा ने बताया कि रिपोर्ट में यह बात सामने आयी है कि पुलिस का एनकाउंटर फर्जी था। उन्होंने कहा कि अब आगे की कार्रवाई जवाब आने के बाद की जाएगी।दो लोगों को मार गिराया था
मोकामा थाने की पुलिस ने टाल के पास एनएच पर 30 जून की देर रात एक स्कार्पियो पर सवार दो लोगों को मार गिराया था, जिसकी पहचान बाद में खगडिय़ा के अपराधी राजू सिंह और अमर कुमार के रूप में हुई थी। इस वारदात से समय वहां मौजूद एक आदमी भाग निकला था, जिसने बाद में खुलासा किया कि पुलिस ने पकड़कर गोली मारी है। गवर्नमेंट ने इसकी जांच का जिम्मा सीआईडी को सौपा था। इस मामले में इंस्पेक्टर मोकामा अशोक सिंह और जमादार रामेश्वर चौधरी को पहले ही जेल भेजा जा चुका है।

Posted By: Inextlive