Patna: स्टेट की झोली में मंगलवार को दूसरा मेडल आया. इंटरनेशनल एथलीट कृष्ण कुमार शर्मा ने डिस्कस थ्रो में यह मेडल दिलाया. इससे पहले करीब 14 साल तक वे इस कैटेगरी में गोल्ड जीतते रहे हैं.


गोल्ड मेडल अपने नाम कियाहरियाणा पुलिस के बलजिंदर सिंह ने 51.33 मी। डिस्कस फेंककर कृष्ण के बर्चस्व को खत्म किया। उन्होंने गोल्ड मेडल अपने नाम किया। कृष्ण कुमार शर्मा ने 49.36 मी। डिस्कस फेंका। वहीं पंजाब पुलिस के ही अमरदीप सिंह ने 47.3 मी। डिस्कस फेंककर ब्रांज जीता। इससे पूर्व मंडे को मुकेश कुमार ने लांग जम्प में स्टेट को ब्रांज दिलाया था। मनीष रावत के नाम गोल्ड
एथलेटिक्स में केरल, सीआरपीएफ और पंजाब पुलिस के प्लेयर्स का जलवा रहा। 20 किमी। पैदल चाल में उत्तराखंड पुलिस के मनीष रावत ने गोल्ड, पंजाब के अंतर सिंह ने सिल्वर और एसएसबी के संता सिंह ने ब्रांज मेडल जीता.  कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि स्टेट के लिए कोई मेडल ला पाया इस बात पर मुझे फख्र है। नेक्स्ट टाइम कोशिश करूंगा कि गोल्ड जीतूं। नेक्स्ट गेम के लिए पूरी तैयारी करूंगा। हालांकि मैंने इस गेम के लिए भी तैयारी की थी।प्रोफाइल : नाम : कृष्ण कुमार शर्मापिता : स्व। प्रभहंश शर्मामाता : श्रीमति देवीएजुकेशन : 10वीं : गया हाईस्कूल।एचीवमेंट :जूनियर नेशनल वल्र्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 8वां पोजिशन।वल्र्ड पुलिस गेम्स में चौथा पोजिशन।14 साल ऑल इंडिया पुलिस एथलेटिक्स में गोल्डऑल इंडिया पुलिस एथलेटिक्स, पटना 2013 में सिल्वर मेडल।


रिजल्ट :

कैटेगरी                      गोल्ड                            सिल्वर               ब्रांज20 किमी। पैदल चाल   मनीष रावत (उत्तराखंड) अंतर सिंह (पंजाब)   संता सिंह (एसएसबी)पोल वोल्ट        सतपाल सिंह (पंजाब)         सुंदर सिंह (बीएसएफ) सुभाष चंद्र (बीएसएफ)वीमेंस 400 रेस  अंजू थामस  (केरल)          सरस्वती (उड़ीसा)    ए पापाथी (तमिलनाडु)मेंस 400 रेस    दिलीप वेणुगोपाल (केरल) दनयानोबा बैंक (महाराष्ट्र) वीरेंद्र कुमार (यूपी)हाई जंप मेंस   सचिन पाल (सीआरपीएफ) रमीन्द्र सिंह (सीआरपीएफ) सेवक सिंह (पंजाब)डिस्कस थ्रो मेस बलजिंदर सिंह (पंजाब)    कृष्ण कुमार (बिहार)       अमरदीप सिंह (पंजाब)वीमेंस 5000रेस एल चाओबाचान(सीआरपीएफ)एस थाबोटोन चान (सीआरपीएफ) गुरबीर कौर (एसएसबी)शॉट पुट वीमेंस नेहा सिंह (सीआरपीएफ)  स्मृति काना मणि (बंगाल) रुपिंदर कौर (पंजाब)लांग जम्प वीमेंस रीना    (हरियाणा)       दिव्याश्री (सीआरपीएफ)  टिंटू एनडी (केरल)Police games in Patna

Posted By: Inextlive