Patna: भारतीय स्टेट बैंक अपना स्थापना दिवस हर साल बैंक दिवस के रूप में मनाता है. इस बार प्रोग्राम की शुरुआत सुबह में पर्यावरण चेतना रैली से हुई. रैली मौर्यालोक स्थित विवेकानंद प्रतिमा स्थल से शुरू हुई जो बैंक से स्थानीय प्रधान कार्यालय पश्चिमी गांधी मैदान तक गई.


कम से कम पांच पौधे लगाने का निर्देश रैली को मुख्य महाप्रबंधक जीवनदास नारायण द्वारा हरी झंडी देकर रवाना किया गया। नारायण ने पर्यावरण संतुलन की महत्ता और बैंक द्वारा इस दिशा में किए गए प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बैंक द्वारा सभी ब्रांच में कम से कम पांच पौधे लगाने का निर्देश भी दिया गया है। कल्चरल इवेंट में झूमे बैंकर्स इस मौके पर रवींद्र भवन में कल्चरल नाइट आयोजित किया गया। कलाकारों ने अपनी कलाओं से बैंक कर्मियों का मन मोह लिया है। एक के बाद एक धमाकेदार परफॉर्मेंस को देखने के लिए बैंककर्मी देर रात तक जुटे रहे। इस मौके पर डी। मजुमदार, एनआर परमार, समीर कुमार भट्टाचार्या, डी चंद्रशेखर राव, डी रथ, डी के अग्रवाल सहित कई बैंक इंप्लाइज मौजूद थे।

Posted By: Inextlive