नींगा गांव का मामला पीडि़त ने दर्ज कराई प्राथमिकी


पटना (ब्यूरो)। बरौनी थाना क्षेत्र के नींगा गांव में दोनों पक्षों में मारपीट हुई। घटना के संबंध में नींगा गांव निवासी स्व। मो। इस्माइल के पुत्र मो। सलीम ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि नींगा पंचायत के लदौरा गांव निवासी मो। शरीफ के दो पुत्र मो। तारिक एवं मो। अमान एवं अन्य अज्ञात छह-सात लोगों द्वारा नींगा गांव निवासी मो। इमाम उल, मो। सलीम, शहनाज खातून, मजीदा खातून को जान मारने की नीयत से लोहे की खंती, हाकी स्टिक लाठी से हमला कर दिया। इसमें मो। इमाम उल गंभीर रूप से घायल हो गए। चार अन्य लोगों को भी गंभीर चोटें आई है। मारपीट करने के बाद सबों ने दुकान में रखी पेप्सी को सड़क पर फेंक दिया तथा मारपीट कर दुकान के गल्ले वाले बक्से को उठाकर फरार हो गए। उक्त गल्ले में 35 सौ रुपये था। मामले की छानबीन कर रही पुलिस
घायल मरीज की हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पीएचसी बरौनी से चिकित्सक डॉ.मो। साजिद अली ने बेगूसराय सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जहां मरीजों का इलाज चल रहा है। इस संबंध में बरौनी इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि मामले के सूचक नींगा निवासी स्व। मो। इस्माइल के पुत्र मो। सलीम के आवेदन पर मामला दर्ज कर मामले शुरू कर दी गई है।

Posted By: Inextlive