PATNA : बिहार के कई सरकारी अस्पताल में दवा की उपलब्धता नहीं होने की वजह से मरीजों का काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। दवा खरीद नहीं होने की वजह से सरकारी अस्पतालों में मरीजों को हो रही परेशानी से नाराज विपक्षी सदस्यों ने गुरुवार को विधान परिषद की वेल में आकर हंगामा किया। भाजपा के रजनीश कुमार के दवा खरीद न होने पर कार्यस्थगन प्रस्ताव लाने का अनुरोध किया। जिसे सभापति ने अस्वीकृत कर दिया। इससे नाराज होकर सदस्य वेल में आकर हंगामा करने लगे। सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कार्यवाही को ढाई बजे तक लिए स्थगित कर दी। उधर, दवा खरीद के मसले पर विधानसभा परिसर में भी शून्यकाल के दौरान विपक्षीसदस्यों ने नारेबाजी की।

नलकूपों की होगी मरम्मत

कांगे्रस के दिलीप कुमार के चौधरी के सवाल पर योजना एवं विकास मंत्री ललन सिंह ने कहा कि क्ख्वीं उत्तीर्ण फ्भ् हजार युवाओं को रोजगार सहायता भत्ता दिए जा रहा है। प्रतिपक्ष के नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि सरकार ने क्7. 8क् लाख युवाओं को भत्ता देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। संकल्प जारी करने के बाद शर्त लगाकर युवाओं को रोजगार भत्ता से वंचित कर दिया गया। आज ये छात्र शर्त में फंसकर रह गए है।

Posted By: Inextlive