PATNA : गांधी मैदान सीरियल बम ब्लास्ट मामले में एनआइए की विशेष अदालत में सरकारी वकील 18 दिसंबर से बहस करेंगे। सोमवार को मामले के दसवें और अंतिम आरोपित हैदर अली का अदालत में बयान दर्ज कराने का काम पूरा हो गया। हैदर अली इस मामले का मास्टरमाइंड बताया जाता है।

मामले में हैदर अली उर्फ अब्दुल्ला, उमेर सिद्दिकी, अजहरउद्दीन, अब्दुल मोहसिन, इम्तियाज अंसारी, इफ्तेकार आलम, फकरुद्दीन अंसारी, अहमद हुसैन, मोजिबुल्लाह और फिरोज असलम आरोपित हैं। सभी ने अदालत के समक्ष मामले में किसी प्रकार का हाथ होने से इन्कार करते हुए खुद को निर्दोष बताया है। गौरतलब है कि बम विस्फोट की घटना 27 अक्टूबर 2013 की है। भारतीय जनता पार्टी की गांधी मैदान में हुंकार रैली आयोजित थी। रैली को भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी संबोधित कर रहे थे। आरोपितों ने रैली में भगदड़ मचाने और इसे विफल करने के लिए सीरियल बम ब्लास्ट किए थे। एनआइए ने आरोपितों के खिलाफ 2014 में आरोप पत्र दायर किया था।

Posted By: Inextlive