-एक अप्रैल से मेडिसिन के दाम में होगी बढ़ोतरी

पटना ब्‍यूरो। बढ़ती महंगाई के बीच जनता को एक और झटका लगने वाला है। एक अप्रैल से माइग्रेन, पेट दर्द, हार्ट, बीपी सहित 800 तरह की दवाओं के रेट में इजाफा होगा। इसमें पेनकिलर्स से लेकर एंटीबायोटिक तक शामिल हैं। ऐसे में आम जनता जो पहले से ही महंगाई की मार झेल रही है उसकी जेब पर बोझ और बढ़ जाएगा। दरअसल, सरकार दवा कंपनियों को एनुअल होलसेल प्राइज इंडेक्स में बदलाव के अनुरूप बढ़ोतरी की अनुमति देने के लिए पूरी तरह तैयार है। जानकारों की माने तो 10 से 12 फीसदी तक दवा के रेट में इजाफा होगा।

10 से 12 फीसदी तक बढ़ेगा मूल्य
पटना के जीएम रोड में थोक दवा कारोबार करने वाले कारोबारियों ने बताया कि डब्ल्यूपीआई में वार्षिक परिवर्तन के अनुरूप, सरकार .0055 फीसदी की वृद्धि की अनुमति देने के लिए तैयार है। इसका असर खुदरा मूल्य पर पडऩा स्वभाविक है। दवा कारोबारियों ने बताया कि राष्ट्रीय सूची में शामिल 800 से अधिक दवाएं शामिल होंगी।

अस्थमा, खांसी व सांस लेने वाली दवा कीमत में इजाफा
माइग्रेन की दवा नेक्स्डॉम की कीमत में प्रति स्ट्रिप 15 रुपये का इजाफा हुआ है। अस्थमा, खांसी, सांस लेने में दिक्कत में दी जाने वाली दवा ऐसीफ्लो 250 ट्रांसकैप्स की प्रति स्ट्रिप की कीमत में 47 रुपये की वृद्धि हुई है। इसी तरह पेट दर्द की दवा टेलसार्टन सिटी की प्रत्येक स्ट्रिप में 53 रुपये का इजाफा हुआ है। ओफ्लोक्स ओजेड एंडीबैक्टीरियल दवा है, इसकी कीमत में 16 रुपए प्रति स्ट्रिप की वृद्धि हुई है।

मंहगाई से मरीज बेहाल
लगातार बढ़ रहे महंगाई से मरीज बेहाल हैं। इसका असर दवाओं की कीमत पर देखने को मिल रहा है। पटना के जीएम रोड में दवा के कारोबार करने वाले अशोक ने बताया कि माल भाड़ा और कच्चा माल की कीमतों में वृद्धि हुई है। इसका असर दवाओं की कीमत पर पड़ा है। पीएमसीएच में अपने पिता का इलाज कराने के लिए आए चंदन ने बताया कि दवा का रेट बढऩे से सीधा असर मरीजों के परिजनों पर पड़ेगा। हम लोग प्रतिदिन दवा खाने वाले हैं इसलिए सीधे तौर पर प्रभावित हुए हैं।

10 से 12 फीसदी तक हुई है वृद्धि
दवा नई कीमत पुरानी कीमत
नेक्स्टडॉम 171 156
एसीफ्लो ट्रांसकैप्स 525 478
ओफ्लोक्स ओजेड 181 165
पेंटसिड सीएसआर 229 215
टेलप्लस 171 156
सिपलार एलए20 62 56
कैल्विट 112 102
- ये कीमत एक स्ट्रिप यानी एक पत्ता की है।


होल सेल प्राइस इनडेक्स सरकार की ओर से हर साल रिव्यू होता है। जिसके तहत 10 से 12 फीसदी तक दवाओं के दाम वृद्धि होती है। एक अप्रैल से 800 प्रकार के मेडिसिन के दाम बढ़ेंगे।
- तरुण कुमार सिंह, प्रशासनिक सचिव, बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन

Posted By: Inextlive