PATNA : बिहार में भी अब इंटरनेशनल मैच होंगे क्योंकि राजगीर में विश्व स्तरीय क्रिकेट स्टेडियम बनाने की तैयारी पूरी हो गई है। इसके बाद बिहार के लोग भी इंटरनेशनल क्रिकेट मैच देखने का आनंद ले सकेंगे। राजगीर में प्रस्तावित 650 करोड़ की लागत से इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम एवं खेल अकादमी को दो वर्षो के अंदर बना लिया जाएगा। इसके लिए 60 दिन में काम शुरू कर दिया जाएगा। इसके अलावा बिहार के लोगों को अन्य कई बड़ी योजना मिलने जा रही है।

अन्य कई योजनाओं की सौगात

-विधायकों और विधान पार्षदों के लिए बनाए जा रहे आवास 2018 में हो जाएंगे पूरे।

-एमएलसी के लिए 75 और एमएलए के लिए 225 आवास बनाए जा रहे हैं।

-दिल्ली में बिहार भवन के अलावा द्वारका में दो एकड़ एरिया में बिहार सदन के निर्माण का काम जल्द शुरू।

-पुलिस भवन एवं किशनगंज में कृषि कॉलेज का निर्माण शीघ्र होगा पूरा।

-पटना में सभी सचिवालयों विश्वेश्वरैया भवन, सिंचाई भवन, विकास एवं सूचना भवन का सौंदर्यीकरण।

-पटना में साइंस सिटी, वैशाली में संग्रहालय, गया और दरभंगा में एटीआई का निर्माण किया जाना है।

-राजधानी में प्रेमचंद रंगशाला के पास भव्य साइंस सिटी का निर्माण होगा।

-एपीजे अ?दुल कलाम के नाम पर बनेगी साइंस सिटी।

-पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, मुंगेर में वाणिकी महाविद्यालय, पटना समाहरणालय का नया भवन, गया में कन्वेंशन सेंटर, पटना सिटी में प्रकाश पुंज एवं अरवल तथा पालीगंज में कारा का निर्माण किया जा रहा है।

अब बिहार में होगा क्रिकेट मैच

-भवन निर्माण मंत्री महेश्वर हजारी और प्रधान सचिव चंचल कुमार ने बुधवार इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की जानकारी दी।

- 90 एकड़ में प्रस्तावित स्टेडियम का डीपीआर बन चुका है और टेंडर भी हो चुका है।

- मुंबई में प्री बीड मीटिंग भी हो चुकी है।

Posted By: Inextlive