आनंद ने तो नहीं अभ्यानंद ने जारी कर दी इस साल के सुपर 30 की लिस्ट


patna@inext.co.inPATNA : आनंद कुमार की सुपर 30 में सलेक्ट स्टूडेंटस की सूची को लेकर पूरे देश में सवाल खड़ा किया जा रहा है। सवाल यह है की जब एग्जाम लिया और स्टूडेंट को सेलेक्ट किया तो फिर सूची क्यों नहीं दी जा रही है। इस बीच बुधवार को अभयानंद सुपर 30 ने अपने स्टूडेंटस की लिस्ट जारी कर दी है।नाम और नंबर के साथ सूचीउर्मिला सिंह प्रताप धारी सिन्हा फाउंडेसन ट्रस्टी आफ फाउंडेसन इज एड़ी सिंह द्वारा संचालित अभयानंद सुपर 30 ने बुधवार को कुल 23 स्टूडेंट्स की सूची जारी की है। पत्रकार वार्ता में सूची जारी करते हुए स्टूडेंट्स के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। इसमे स्टूडेंट का नाम पता और उनका मोबाइल नंबर शामिल है। आनंद कब देंगे सुपर 30 की सूची
अभ्यनांद सुपर 30 अपने स्टूडेंट्स की सूची हर साल आईआईटी रिजल्ट आने के पूर्व ही करता था। इस वर्ष भी ऐसा ही हुआ था लेकिन छात्र संघ की मांग पर 2017 से 2019 बैच के आईआईटी की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स की सूची जारी की है। पूर्व डीजीपी अभ्यनांद का कहना है की हम एजुकेशन को लेकर पारदर्शिता रखते हैं और यही कारण है की रिजल्ट से पहले ही सूची जारी कर देते हैं। छात्र संघ की माग थी इसलिए इस बार पहले ही सूची दे दी गई है। अभ्यानंद सुपर 30 के 27 स्टूडेंट्स की सूची आते ही आनन्द पर सवाल खड़ा हो गया है।यह है अभ्यानंद के सुपर 30 की लिस्ट आनंद कब देंगे सुपर 30 की सूची1- स्नेहा सौम्या, सीतामढ़ी2- निकिता शर्मा, मसौढ़ी3- दिव्यांशु कुमार, लखीसराय4- मयंक कुमार, सीतामढ़ी5- मयंक कुमार, लखीसराय6- सभ्या सांछी, गया7- प्रिंस राज, खगडिय़ा8- अभिषेक कुमार, भोजपुर9- हर्षित आलोक, पटना10- सत्यम कुमार, लखीसराय11- साहित्यम सुरभ्या, लखीसराय12- रूपेश कुमार, छपरा13- अनुभव कुमार, जानीपुर पटना14- अभिषेक तिवारी, देवघर15- आर्यन दुबे, छपरा16- अमन कुमार, बख्तियारपुर17-गुलशन कुमार, लखीसराय18- रीति रंजन, नालंदा19- अंकित कुमार, औरंगाबाद20- रवि कुमार, जमुई21- अनुराग सिंह, नालंदा22- नंदन कुमार, जहानाबाद23- विशाल कुमार, बेगूसराय

Posted By: Inextlive