पैसा रखे थैला छीन भागे अपराधी जमीन रजिस्ट्री के लिए निकालकर ला रहे थे पैसा पटना के गांधी मैदान एसबीआई शाखा से लेकर आ रहे थे पैसा

पटना ब्‍यूरो। पटना में आए दिन लूट की घटनाएं हो रही है। स्नेचिंग भी लूट का एक ही हिस्सा है। जिसमें अपराधी बैग, ज्वेलरी और मोबाइल झपट कर फरार हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला मंगलवार को पटना के लोहानीपुर से आया है। जिसमें अपराधियों ने सचिवालय कर्मी संतोष कुमार से छह लाख रुपये लूट कर फरार हो गया है।

लोहीनीपुर के पुस्तकालय लेन की घटना
संतोष कुमार कदमकुआं थाना के लोहीनीपुर के रहने वाले हैं। गांधी मैदान के एसबीआई ब्रांच से छह लाख रुपये लेकर वापस लोहानीपुर आ रहे थे। जैसे ही वह लोहानीपुर के पुस्तकालय लेन में रिक्सा से उतर कर पचास कदम बढ़ते हैं। पहले से दो लड़के बाइक स्टार्ट करके वहां खड़े होते हैं। संतोष जैसे ही उनके पास पहुंचते हैं। उनके थैले झपट कर अपराधी बाइक से फरार हो जाते हैं। उन्होंने कुछ दूर पीछा भी किया। लेकिन अपराधी भागने में सफल रहे।

कदमकुआं थाना में कराया गया मामला दर्ज
मामले में कदमकुआं थाना में मामला दर्ज कराया गया है। डीएसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया है कि पुलिस ने मामला दर्ज अपराधियों की पहचान शुरू कर दी है। डीएसपी के अनुसार पीडि़त कोतवाली थाना में सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के पद पर तैनात हैं। घटना क्षेत्र का सीसीटीवी फुटेज निकाल कर जांच की जा रही है।

रिक्सा चालक पर संदेह
मामले में रिक्सा चालक पर भी संदेह जताया जा रहा है। संतोष कुमार गांधी मैदान के एसबीआई शाखा से पैसा निकालने के बाद एक रिक्शा से लोहानीपुर के लिए चले थे। उन्होंने जमीन रजिस्ट्री के लिए पैसा निकाला था। ज्यादा पैसा होने की वजह से ही उन्होंने रिक्सा लिया था। रिक्सा से उतरने के बाद ही उनके साथ लूटपाट की घटना हुई है।

Posted By: Inextlive