Patna: शहर में अपराध दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है. वाहनों के चोरी होने का ग्राफ तो तेजी से बढ़ता जा रहा है. राजधानी के किसी भी कोने में अगर आप अपनी गाड़ी पार्क कर रहे हैं तो उसे सेफ नहीं माने.


नाबालिग बच्चे ज्यादा इंवॉल्व हो रहेचोर मौका पाते ही आपके वाहन पर हाथ साफ कर सकते हैं। पटना पुलिस के तमाम प्रयासों के बाद भी वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। आईनेक्स्ट टीम ने जब वाहन चोरी की पड़ताल की, तो हर माह वाहनों में बढ़ोतरी के आकड़े सामने आए। वहीं, शहर के बोरिंग रोड, जंक्शन परिसर, कंकड़बाग, राजापुर पुल, बोरिंग कैनाल आदि जगहों में वाहन चोरी होने की अधिक वारदातें हो रही हैं। पुलिस ऑफिसर्स की मानें, तो वाहन चोरी में खासकर नाबालिग बच्चे ज्यादा इंवॉल्व हो रहे हैं, इसके अलावा शहर में सक्रिय गिरोह जहानाबाद, पटना और बिहटा से ताल्लुक ज्यादा रखते हैं। इनमें बाइक चोरी की कंप्लेन सबसे ज्यादा है।इन एरिया में सबसे अधिक चोरी  
शहर के बोरिंग कैनाल रोड, मोइनुलहक स्टेडियम, कमदकुआं, राजा बाजार, जंक्शन स्टेशन के आसपास, सचिवालय, न्यू मार्केट, बुद्धमार्ग, कंकड़बाग आदि जगहों पर वाहन चोरी के मामले ज्यादा आ रहे हैं। संबंधित एरिया की पुलिस का कहना है कि  व्यापारिक इलाका होने के कारण यहां वाहन अधिक चोरी होते हैं।ये गिरोह दे रहे अंजाम


कोतवाली पुलिस और पुलिस कार्यालय की मानें, तो राजधानी में पटना जिले के अलावा खासकर जहानाबाद, बिहटा और आरा जिले से ताल्लुक रखने वाले गिरोह वाहन चोरी को अंजाम दे रहे हैं। कोतवाली थाना और गांधी मैदान थाने को इन वाहन चोरों का गैंग पकडऩे में सफलता मिल चुकी है।इनके सामने पुलिस भी हारीट्रैफिक सिटी एसपी का कहना है कि नाबालिग बच्चे ही वाहन चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। नियम के अनुसार 18 साल से कम उम्र होने की वजह से पुलिस भी उन पर कोई कार्रवाई नहीं कर पा रही है। इनलोगों को आलमगंज पुलिस रिमांड होम भेज दिया जाता है, जहां से कुछ दिन बाद ही छुट जाते हैं।पार्किंग प्रॉब्लम भी कम नहींराजधानी में कहीं भी पार्किंग की व्यवस्था सही नहीं है। मार्केट में फैली अव्यवस्था से दुकानदार व खरीदार को दिक्कत होती है। इसमें भी वाहन चोरी का डर अलग। ऐसी स्थिति खासकर गांधी मैदान, न्यू मार्केट और कदमकुआं आदि जगहों पर ज्यादा है। Past History- 1 दिसंबर को सुल्तानगंज थाना एरिया के मुसल्लहपुर में ओनकर कुमार बाइक लगार अपना काम कर रहे थे। इसी बीच एक व्यक्ति इनकी  बाइक लेकर भागने लगा। ओनकर के शोरगुल करने पर पब्लिक ने उसे दौड़कर पकड़ लिया। सुल्तानगंज थाना पुलिस का कहना था कि पकड़ा गया युवक अर्जुन प्रसाद समस्तीपुर का रहने वाला था।

- एक साल पहले उज्ज्वल कुमार की बाइक किदवईपुरी से चोरी हो गई थी। उज्ज्वल ने वाहन चोरी का मामला कोतवाली थाना में दर्ज कराई थी, पर आज तक मिली नहीं। 2012 में पटना जिले में वाहन चोरी के आंकड़े- जनवरी- 131- फरवरी- 142- मार्च- 136- अप्रैल- 159- मई- 142- जून- 154- जुलाई- 149- अगस्त-165- सितंबर- 148-अक्टूबर- 148टोटल- 1503 वाहन चोरी हुए.2013 में वाहन चोरी के आंकड़े जनवरी- 127फरवरी- 130मार्च- 127अप्रैल- 149मई- 140जून- 141जुलाई- 138अगस्त- 155सितंबर- 143अक्टूबर- 155टोटल- 1405 वाहन चोरी हुएइन दिनों पटना में नाबालिग बच्चे ही वाहन चोरी के धंधे में लगे हैं। जिस तरह वाहन चोरी की वारदातें बढ़ रही हैं, उस हिसाब से पब्लिक को चाहिए कि वह अपने वाहन में दो लॉक लगाएं। इसके अलावा वाहन सड़क पर न खड़ी कर पार्किंग स्थल में पार्क करें। पब्लिक अगर जागरूक हो जाए, तो प्रॉब्लम कम हो सकती है। जयंत कांत, सिटी एसपी.

Posted By: Inextlive