Patna: नक्‍सली हमले के बाद परिजनों का हालचाल जानने के लिए परिजन पटना जंक्‍शन पर पहुंचे. देर शाम जब ट्रेन नक्‍सली हमले के निशान लेकर पटना जंक्‍शन पहुंची तो आतंक के रंग साफ दिख रहे थे. इस ट्रेन से उतरने के बाद यात्रियों ने भी राहत की सांस ली.


संबंधित खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें:यह तो trailer है, 'लाल' का धमाका बाकी हैऐसा खौफ कि सोचकर भी दिल दहल जाएनक्सलियों का ट्रेन पर हमला, तीन पैसेंजर्स की मौत, इन नंबरों पर helplineनक्सलियों ने डिब्बे पर बम से भी हमला कियाट्रेन से उतरने के बाद पैसेंजर्स ने राहत की सांस लीबोगी में गोलियों के निशानट्रेन की हालत देखकर अब सिर्फ दहशत का अंदाजा ही लगाया जा सकता हैगोलीबारी से घायल लोगों के खून की छींटे ट्रेन की बोगियों में साफ देखे जा सकते हैंइस बोगी पर बम ब्लास्ट के निशान


नक्सलियों की गोली से टूटी खिड़की और बोगी में छेदगोलीबारी से कई बोगियों की खिड़की से कांच टूट कर बिखर गए थेखून के ये धब्बे नक्सली हमलों की क्रूरता बयान करने के लिए काफी हैं

सीट पर बिखरे कांच के टुकड़े

रेलवे कर्मचारी भी लोगों को जानकारी उपलब्ध करा रहे थेजंक्शन पर दिनभर लोग रेलवे कर्मचारियों से पूछ कर ट्रेन में फंसे परिजनों को फोन पर सूचना दे रहे थेजंक्शन पर भीड़ कंट्रोल करने के लिए प्रशासन के इंतजामपटना जंक्शन का मेन इंट्री प्वाइंटपटना जंक्शन के इन्क्वायरी पर परजिनों का हाल जानने के लिए लोगों की लगी भीड़। रेलवे हेल्पलाइन नंबर 0326-2220016, 0326-2220017, 0326-2220018अकसर इसी प्लेटफार्म पर आती है धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेसआम तौर पर खुले रहने वाले स्टेशन प्रबंधक का कमरा मीटिंग की वजह से आज अंदर से बंद था

Posted By: Inextlive