चुनाव लोकतंत्र का महा त्योहार होता है. हम सभी को यह महा त्योहार धूमधाम से मनाना चाहिए. पटना जिला स्वीप कोषांग द्वारा लोक गायिका और स्वीप की आइकॉन नीतू कुमारी नवगीत के नेतृत्व में दरियापुर गोला और बाकरगंज इलाके में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया


पटना ब्‍यूरो। चुनाव लोकतंत्र का महा त्योहार होता है। हम सभी को यह महा त्योहार धूमधाम से मनाना चाहिए। पटना जिला स्वीप कोषांग द्वारा लोक गायिका और स्वीप की आइकॉन नीतू कुमारी नवगीत के नेतृत्व में दरियापुर गोला और बाकरगंज इलाके में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें पटना के सभी नागरिकों और विशेष कर युवाओं को लोकतंत्र के महापर्व में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया गया। मुख्य कार्यक्रम का आयोजन मां ब्लड सेंटर के सभा कक्ष में किया गया। जहां स्वीप आइकॉन नीतू कड्डुमारी नवगीत ने जागरूकता अभियान की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए की मतदान के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। जागरूकता अभियान की आइकॉन डॉ। नीतू कुमारी नवगीत ने कहा कि लोकसभा के लिए होने वाला चुनाव पूरे विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक पर्व है। हमें विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का नागरिक होने पर गर्व है। इसलिए अपने लोकतांत्रिक त्यौहार को पूरे जोशोखरोश के साथ मनाना है। उन्होंने कहा कि मतदाता चाहे किसी भी उम्र के क्यों ना हो, मतदान करने का मौका नहीं चुकें। नथिंग लाइक वोटिंग क्योंकि इसी से देश का भविष्य तय होता है।नीतू कुमारी नवगीत ने स्वरचित गीत गाकर उपस्थित लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया।

Posted By: Inextlive