Patna: आईआईटी पटना का कैंपस मंगलवार को न्यू स्टूडेंट्स से गुलजार होने लगा. छठे ओरिएंटेशन प्रोग्राम के साथ आईआईटी पटना में न्यू एकेडमिक सेशन की शुरुआत हुई. मंगलवार को बीटेक में 192 एमटेक में 70 और पीएचडी में 33 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया.


शुरू हुए चार नए कोर्सेजओरिएंटेशन प्रोग्राम में स्टूडेंट्स को एकेडमिक, लाइब्रेरी, हॉस्टल एंड वेलफेयर, स्पोर्ट्स और स्टूडेंट्स जिमखाना के बारे में डिटेल में जानकारी दी गई। करेंट एकेडमिक सेशन से पटना आईआईटी में चार नए कोर्स शुरू किए गए हैं। इनमें से दो बीटेक और 2 एमटेक के हैं। बीटेक में सिविल एंड इंफ्रास्ट्रक्चर और सिविल इंजीनियरिंग कोर्स शुरू हुए है। दोनों कोर्सेज में 25-25 सीटें हैं। इन कोर्सेज के शुरू होने पर आईआईटी पटना के बीटेक में सीटें 150 से बढ़कर 200 हो गई हैं। साथ ही कम्यूनिकेशन एंड सिस्टम इंजीनियरिंग और कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग कोर्स एमटेक में शुरू किए गए हैं। दोनों में 20-20 सीटें हैं जिनमें 5-5 सीटें स्पांसर्ड कोटे की हैं।Highlights


इस साल से आईआईटी पटना बीटेक स्टूडेंट्स के स्किल डेवलपमेंट और उन्हें जॉब मार्केट के लिए बेहतर तरीके से तैयार करने के लिए कई कोर्सेज शुरू कर रहा है। डायरेक्टर डॉ। एके भौमिक के अनुसार सभी आईआईटी में से इस तरह के कोर्स शुरु करने वाला आईआईटी पटना फस्र्ट इंस्टीट्यूट है। ये कोर्सेज हैं :* कम्यूनिकेशन स्किल डेवलपमेंट कोर्स - यह कोर्स स्टूडेंट्स के कम्यूनिकेशन स्किल को बेहतर करेगा जिससे कि वे अपने आइडियाज को लोगों तक खास कर अपने फ्यूचर इंप्लायर तक बेहतर तरीके से पहुंचा सकें।

* प्रोजेक्ट बेस्ड टीचिंग सिस्टम - यह कोर्स 'लर्निंग बाइ डूइंगÓ कॉन्सेप्ट को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इससे स्टूडेंट्स को क्लास रूम में मिले नॉलेज को जमीन पर उतारने का मौका मिलेगा।* इनोवेशन सेंटर - इस साल से पटना आईआईटी का एक इनोवेशन सेंटर भी शुरू करने का प्लानिंग है जिससे कि स्टूडेंट्स को अपनी क्रिएटिविटी को सामने लाने का मौका मिल सके।* इंटरप्रेन्योरशिप कोर्स - यह कोर्स स्टूडेंट्स को बिजनेस प्रोपोजल राइटिंग के बारे में सिखाएगा। साथ ही इसमें यह भी सिखाया जाएगा कि स्टूडेंट्स अपने आइडियाज के लिए फाइनेंस कैसे जोड़ें और उसकी मार्केटिंग कैसे करें। * इनफोटेनमेंट कोर्स - यह कोर्स इंडिया में तेजी से बढ़ते इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है। इसमें स्टूडेंट्स यह सीखेंगे कि इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और टेक्नोलॉजी को जोड़ते हुए नई-नई टेक्नीक कैसे डेवलप करें।कमिंग मंथ्स में आईआईटी पटना में होने वाले बिग इवेंट्स* 6 अगस्त : आईआईटी पटना अपना फाउंडेशन डे ऑर्गेनाइज करेगा। डीआरडीओ के डॉ। वीके सारस्तव प्रोग्राम के चीफ गेस्ट होंगे।* 26 अक्तूबर :- आईआईटी पटना सेकेंड कंवोकेशन प्रोग्राम ऑर्गेनाइज करेगा। रबींद्र भवन में होने वाले इस प्रोग्राम के चीफ गेस्ट प्रेसीडेंट प्रणव मुखर्जी होंगे।

स्टडी के दौरान स्टूडेंट्स इंस्टीट्यूट के वल्र्ड क्लास लेबोरेट्रीज और टीचिंग-लर्निंग फैसिलिटीज के जरिए खुद को एक बेस्ट प्रोफेशनल के रूप में तैयार करेंगे।डॉ। एके भौमिकडायरेक्टर, पटना आईआईटी

Posted By: Inextlive