Patna: अब महिलाएं फॉलो नहीं करतीं लीड करती हैं. वे सिर्फ सपने देखती ही नहीं हैं उसे हकीकत में भी बदलती हैं.


लेडीज की हर जगह 'दबंग' मौजूदगीमहिलाएं अब वह सबकुछ कर सकती हैं, जो उनके दिल में होता है। कोई भी प्लेटफॉर्म ऐसा नहीं है, जहां लेडीज अपनी 'दबंग' मौजूदगी नहीं दिखा रही हैं। शुक्रवार को इंटरनेशनल वीमेंस डे है। इस मौके पर आई नेक्स्ट की ओर से एक पैनल डिस्कसन आयोजित किया जा रहा है। अपनी जुबानी, सक्सेस की कहानी
'लेडीज इन लीड रोल' सब्जेक्ट पर आयोजित इस डिस्कसन में महिलाएं अपनी जुबानी अपने सक्सेस की कहानी कहेंगी। इसमें पार्टिसिपेट करने वाली वुमेन अपने फील्ड के लीडिंग रोल में हैं। ये स्टेट व कंट्री में हो रहे वीमेन इम्पावरमेंट के साथ अन्य पहलु को पटनाइट्स के सामने लाएंगी। पैनल डिस्कसन में फेमस रंगकर्मी पल्लवी विश्वास, पटना वीमेंस कॉलेज मास कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट की हेड डॉ। शंपा शर्मा, डॉन बास्को एकेडमी की पिं्रसिपल मेरी अल्फांसो, हंगर प्रोजेक्ट की स्टेट हेड शाहिना परवीन, वार्ड पार्षद आभा लता, सिनेपोलिस की असिस्टेंट मैनेजर मैथिली, स्टेट की फेमस मॉडल स्वाति तथा पुसु सेक्रेटरी अनुप्रिया शामिल होंगी।

Posted By: Inextlive