- मंगलवार को सांप निकलने से मच गई अफरा तफरी

- एक्सपर्ट ने सांप को पकड़कर जू में पहुंचाया

PATNA : सीएम आवास में मंगलवार को उस समय अफरा तफरी मच गई जब सीएम आवास सिक्योरिटी में तैनात सुरक्षा कर्मियों के लिए बने कैंप में बड़ा सांप निकल गया। जिस समय सांप दिखा उस समय जवान आराम कर रहे थे। सांप को देखते ही जवानों के होश उड़ गए। वह इधर-उधर भागने लगे। सीएम आवास से आनन-फानन में वन विभाग की घंटी घनघनाई जिसके बाद एक्सपर्ट का पूरा अमला पहुंच गया। वन विभाग के कर्मचारियो ंने सांप को जिंदा पकड़ा और जू ले जाकर छोड़ दिया।

- सांप को पकड़ना था मुश्किल

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक नाग खतरनाक प्रजाति का है और उसे देखते ही जवानों परेशान हो गए। इसके बाद भी उन्होंने पकड़ने की कोशिश की लेकिन नाग कैंप से निकल कर सीएम आवास के पास एक बिल में घुसने लगा। तभी एक सुरक्षाकर्मी ने लपक कर पकड़ लिया, लेकिन तब तक सांप का आधा शरीर बिल में प्रवेश कर गया था। सुरक्षाकर्मियों ने एक लकड़ी के सहारे पहले तो सांप को रोका, फिर वन विभाग के अधिकारियों के सहयोग से फर्श की ईंट को हटाकर पकड़ लिया।

Posted By: Inextlive