-मुफस्सिल थानेदार को

मिली जांच की जिम्मेदारी

SAMASTIPUR: सोशल मीडिया पर पिस्टल के साथ एक युवक का तीन वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो की समस्तीपुर शहर में काफी चर्चा रही। वायरल वीडियो में एक युवक तीन अलग-अलग स्थानों पर हाथ में पिस्टल लहराते हुए दिख रहा है। वहीं पांच शागिर्दों के साथ पिस्टल दिखाकर किसी नदी किनारे एक युवक को धमका रहा है। वहीं दूसरे वायरल वीडियो में मारपीट की जा रही है। अपने शागिर्दों के साथ एक युवक को खींचकर किसी स्थान पर ले जा रहा है। वह बार-बार मारपीट न करने की अपील कर रहा है। उसे भद्दी गालियां देता है और किसी व्यक्ति को कॉल करने की बात कह रहा है। जबकि तीसरे वीडियो में युवक खुलेआम दोनों हाथों में पिस्टल लेकर डीजे ट्रॉली पर डांस करता नजर आ रहा है।

जांच में जुटी पुलिस

एसपी विकास बर्मन ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो संज्ञान में है। इसमें एक युवक अवैध हथियार लहरा रहा है। किसी व्यक्ति से मारपीट की जा रही है। इसका सत्यापन कराया जा रहा है। मुफस्सिल थानाध्यक्ष को सत्यापन के लिए कहा है। इसके उपरांत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अवैध हथियार रखना गैरकानूनी है। सख्त कार्रवाई होगी।

Posted By: Inextlive