-पुलिस ने दो सुपारी किलर को किया गिरफ्तार

-जेल में रची गई थी हत्या की साजिश

PATNA :

: पुलिस ने बहादुरपुर थाना इलाके से शनिवार को दो सुपारी किलर को गिरफ्तार किया। दोनों ने एक प्रॉपर्टी डीलर की हत्या के लिए ढाई लाख रुपए की सुपारी ली थी। पुलिस ने उनके पास से एक पिस्टल, जिंदा कारतूस और दो मोबाइल बरामद किया। उनकी पहचान खाजेकलां निवासी मो। बिलाल और बहादुरपुर निवासी सुमित कुमार उर्फ गोलू के रूप में हुई। हत्या के बदले दोनों को ढाई लाख रुपये मिलने थे। एसपी पूर्वी जितेंद्र कुमार ने बताया कि जेल में बंद एक अपराधी ने हत्या की सुपारी दी थी। उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।

तय हो गई थी हत्या का समय व जगह

एसपी ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर सूचना मिली थी कि दो शूटर किसी जमीन कारोबारी की हत्या करने की योजना बना रहे हैं। शुक्रवार की रात दोनों का लोकेशन बहादुरपुर इलाके में मिली। दोनों वहीं जुटे थे। पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया। पूछताछ में सुमित ने पुलिस को बताया कि गोपालपुर थाना क्षेत्र में एक जमीन कारोबारी कारोबारी की रविवार को हत्या करनी थी। समय व जगह भी तय हो गई थी। बस रेकी करने के लिए एक विश्वसनीय साथी की तलाश थी। पुलिस की मानें तो हत्या की सुपारी ढाई लाख रुपए में ली गई थी। हत्या के मामले में जेल में बंद एक अपराधी ने सुपारी ली थी। दोनों कुछ दिन पहले ही जेल में उससे मुलाकात करने गए थे। पुलिस की छानबीन में पता चला कि जेल में बंद अपराधी को भी एक अन्य जमीन कारोबारी ने सेट किया था। पुलिस उस जमीन कारोबारी से भी पूछताछ करेगी। साथ ही जेल में बंद अपराधी को रिमांड पर लेगी।

Posted By: Inextlive