- स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विषय में कॉलेज की बनी टापर

- हाजीपुर राजनारायण कॉलेज की छात्रा है पूजा जायसवाल

PATNA/ HAZIPUR : हौसले और हिम्मत से दुनिया जीती जा सकती है। इंसान के अगर हौसले बुलंद हो रास्ते की कोई भी बाधा उसे डिगा नहीं सकती। इस बात को सच कर दिखाया है व्यवसायी राधेश्याम जायसवाल की छोटी पुत्री पूजा जायसवाल ने। पूजा ने स्नातकोत्तर के मनोविज्ञान विषय की परीक्षा में अपने कॉलेज में प्रथम और बीआरए बिहार विश्व विद्यालय में पांचवां स्थान हासिल कर न केवल अपने माता-पिता का बल्कि महनार का भी नाम रोशन किया है। पूजा हाजीपुर के राजनारायण कॉलेज की छात्रा है। उसकी इस उपलब्धि पर उसके शिक्षक भी उत्साहित है।

पूजा ने शिक्षण सत्र ख्0क्ख्-क्ब् में स्नातकोत्तर मनोविज्ञान की परीक्षा में क्म्00 के कुल प्राप्तांक में क्क्म्भ् अंक हासिल कर यह उपलब्धि हासिल की है। तीन बहन और दो भाइयों में सबसे छोटी पूजा महनार के आरपीएस कॉलेज से इंटर और स्नातक की पढ़ाई की थी। वह वर्तमान में बीएड कर रही है। पूजा कॉलेज करने के लिये प्रतिदिन महनार से हाजीपुर जाती थी। उसके इस जज्बे को देख कर लोग दंग रहते थे। पूजा की यह सफलता ग्रामीण क्षेत्र की लड़कियों के लिए किसी प्रेरणा पूंज से कम नहीं है, जहां आज भी लड़कियों के च्लए उच्च शिक्षा ग्रहण करना टेढ़ी खीर है।

Posted By: Inextlive