-नक्सली कमांडर सुरंग को सरेंडर कराने का आरोप

छ्वन्रूढ्ढ/क्कन्ञ्जहृन्: सोनो के टहकार निवासी बाजो यादव के पुत्र दिनेश यादव (29 वर्ष) की हत्या नक्सलियों ने गोली मारकर कर दी। स्कूल पि्रंसिपल को एक के बाद एक पांच गोलियां दाग दी गई। जबकि उनकी बाइक घटनास्थल से कुछ दूरी पर पेड़ के नीचे खड़ी मिली। वे नव प्राथमिक विद्यालय बाबा बथान में प्रभारी प्रिंसिपल के रूप में कार्यरत थे। पुलिस को आशंका है कि इस घटना में नक्सलियों का हाथ है। बीते बुधवार को दिनेश स्कूल में छुट्टी होने के बाद चरकापत्थर गए थे। वहां उनका चचेरा भाई बैंक का सीएसपी चलाता है। वहां बैंक कार्य करने के बाद वह मोटरसाइकिल से निकले थे, लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंचे तो चिंतित परिजनों ने खोजबीन शुरू की। गुरुवार की सुबह उनका शव मिलने के बाद उनकी हत्या की खबर आग की तरह फैल गई। शव खैरा थाने की गोली पंचायत अंतर्गत कसैया-बिछागढ़ पथ पर पाया गया। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। शव के पास दो नक्सली परचे समेत पांच खोखे एवं दो ¨जदा कारतूस पाए गए हैं। परचे में दिनेश पर नक्सली एरिया कमांडर सुरंग यादव को सरेंडर कराने का आरोप है।

सीनियर अफसरों को बुलाने पर अड़े रहे ग्रामीण

इधर घटना की जानकारी मिलने पर एएसपी अभियान सुधांशु कुमार, खैरा थानाध्यक्ष दलजीत झा एवं चरकापत्थर थानाध्यक्ष मनीष कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच घटना की छानबीन शुरू की। एएसपी अभियान सुधांशु कुमार ने कहा कि प्रथम ²ष्टया प्रतीत होता है कि नक्सलियों ने ही घटना को अंजाम दिया है। हालांकि मामले की छानबीन की जा रही है। मृतक के परिजन उचित मुआवजा की मांग को लेकर घटनास्थल पर वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े थे। खबर लिखे जाने तक शव को घटनास्थल से नहीं उठाया जा सका था।

Posted By: Inextlive