पीयू के सीनेट हॉल में पुसू के नए कैबिनेट ने ली शपथ

पटना (ब्यूरो)। पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ (पुसू) ने मंगलवार को सीनेट हॉल में शपथ ग्रहण किया। इनमें नवनिर्वाचित अध्यक्ष आनंद मोहन और उनकी कैबिनेट के सदस्यों में विक्रमादित्य सिंह, बिपुल कुमार, संध्या कुमारी, रविकांत और कॉलेज के विजयी काउंसलर पद के सदस्यों ने शपथ ली। सभी को शपथ वीसी प्रो। जीके चौधरी की उपस्थिति में दिलाया गया। वीसी प्रो। जीके चौधरी ने एक बार फिर से सभी को बधाई दी और आशा व्यक्त किया कि पुसू के नए कैबिनेट से न केवल छात्रों का बल्कि विश्वविद्यालय का काम भी बेहतर ढंग से आगे बढ़ेगा। इस मौके पर चुनाव पदाधिकारी प्रो। खगेंद्र कुमार, कुलानुशासक कर्नल कामेश कुमार, डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो। अनिल कुमार, प्रो। सुहेली मेहता, डॉ एनके झा और छात्र संगठनों में छात्र जदयू, एबीवीपी, एआईएसएफ समेत अन्य संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

घोषणा पत्र पर करेंगे काम
इस मौके पर छात्र संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष आनंद मोहन ने बताया कि सेंट्रल यूनिवर्सिटी का मुद्दा को प्रमुखता से आगे ले जाएंगे ताकि यहां भी अन्य सेंट्रल यूनिवर्सिटी की तरह ही सुविधाएं विकसित हो जाए। इसके अलावा शिक्षकों की कमी को दूर करने और कैंपस में छात्रों के लिए मौलिक सुविधाओं को दुरूस्त करने पर जोर दिया जाएगा। साथ ही कालेज काउंसलर के सदस्यों के साथ भी बैठक कर कॉलेज से जुड़ी समस्याओं को दूर किया जाएगा।

इन्होंने ली शपथ
अध्यक्ष - आनंद मोहन (छात्र जदयू)
उपाध्यक्ष - विक्रमादित्य सिंह (छात्र जदयू)
महासचिव - बिपुल कुमार (एबीवीपी )
संयुक्त सचिव - संध्या कुमारी (छात्र जदयू)
कोषाध्यक्ष - रविकांत (छात्र जदयू)
---------

Posted By: Inextlive