Patna: पटना का पारा तो गर्म होकर ठंडा हो गया पर सियासत का खेल शबाब पर है. शाम होते-होते कई डेवलपमेंट हुए. जिसका आभास पटना पुलिस को पहले ही हो गया था लिहाजा सुबह 10 बजे से ही सचिवालय एरिया सहित दस प्वाइंट पर सिक्योरिटी टाइट करने का निर्देश जारी हो चुका था.


सुशील मोदी के घर के पास तैनातीडीएसपी सचिवालय के आदेश पर पुनाईचक से लेकर पटेल नगर और राजभवन से लेकर सर्कुलर गोलम्बर तक भारी पुलिस बंदोबस्त किया गया था। डीएसपी मनीष कुमार ने करीब दो सौ पुलिसकर्मियों को अगले आदेश तक तैनात रहने को कहा। सचिवालय पुलिस सबडिविजन एरिया के दस सेंसेटिव जगहों को चुनकर वहां पुलिस बल तैनात किया गया। इसमें सबसे अधिक पुलिस एयरपोर्ट थाना एरिया और पोलो रोड में तैनात थे।महिला कांस्टेबल भी शामिल


सुशील कुमार मोदी का घर पोलो रोड में है। इसके अलावा राजभवन के पास भी काफी संख्या में पुलिस फोर्स को लगाया गया, जिसमें महिला कांस्टेबल भी शामिल हैं। इन जगहों पर सीनियर ऑफिसर्स की ओर से सचिवालय और एयरपोर्ट थानाध्यक्ष को विशेष तौर से गश्ती करने का आदेश दिया गया है। नए घटनाक्रम को ध्यान में रखकर पुलिस कोई रिस्क नहीं लेना चाहती। जेडीयू और बीजेपी के सपोर्टर्स भी एक-दूसरे से न भिड़ जाए, यह भी ध्यान रखा जा रहा है। Security tight here1. सचिवालय थाना के सामने- 20 कांस्टेबल, 10 लेडी कांस्टेबल, 5 ऑफिसर2. राजभवन और आसपास -25 कांस्टेबल, 10 लेडी कांस्टेबल, 5 ऑफिसर3.सर्कुलर गोलम्बर और आसपास-10 कांस्टेबल, 1 ऑफिसर 4. जगजीवन गोलम्बर और आसपास- 5 कांस्टेबल, 1 ऑफिसर

5. कर्पूरी गोलम्बर और आसपास-5 कांस्टेबल, 1 ऑफिसर 6. पटेल गोलम्बर और आसपास- 10 कांस्टेबल, 1 ऑफिसर7.आईपीएस मेस और आसपास- 10 कांस्टेबल, 1 ऑफिसर 8.ललित भवन और आसपास- 10 कांस्टेबल, 1 ऑफिसर9.पुनाईचक मोड़ और आसपास- 10 कांस्टेबल, 1 ऑफिसर10. एयरपोर्ट थाना और पोलो रोड- 25 कांस्टेबल, 10 लेडी कॉस्टेबल ओर 5 ऑफिसर

Posted By: Inextlive