Patna : पुलिस कस्टडी में पिटाई और बेइंतहा जुल्म मामले में शेखपुरा एसपी बाबू राम नप गए हैं. उनका ट्रांसफर कर दिया गया है वहीं उनकी जगह डिस्ट्रिक्ट की कमान मीनू कुमारी को दी गई है.


सीएम ने पूरे मामले पर रिपोर्ट मांगीइससे पहले इस मामले में सीएम नीतीश कुमार ने डीजीपी को तलब कर पूरे मामले पर रिपोर्ट मांगी। इसकी मामले की जांच का जिम्मा एडीजी हेडक्वार्टर रविन्द्र कुमार और आईजी प्रिजन को दिया गया है। वे मंगलवार की शाम तक अपनी रिपोर्ट सौंप देंगे।एसपी पर लगाया आरोपइधर, पीएमसीएच इमरजेंसी के सर्जिकल वार्ड के आईसीयू में एडमिट मुकेश का बयान लिया गया। मुकेश ने जितनी बातें पुलिस को बताई, उसकी वीडियोग्राफी करवाई गई है। सोर्सेज की मानें, तो मुकेश ने अपने दर्ज बयान में भी एसपी बाबू राम की कोठी पर अत्याचार करने का आरोप लगया है। वहां कुछ और लोग भी मौजूद थे, जिनका नाम वह नहीं जानता है, मगर उन्हें पहचान सकता है। संडे की देर रात ही पीरबहोर थाने की पुलिस ने सीनियर एसपी और सिटी एसपी के सामने ही उसका बयान लिया।


पहले कुछ नहीं बोल सकते

मंडे को एडीजी हेडक्वार्टर रविन्द्र कुमार और आईजी प्रिजन आनंद किशोर ने घंटों मुकेश व उसके परिजनों से पूछताछ की और जानकारी ली। आईसीयू ने निकले इन ऑफिसर्स ने सिर्फ इतना ही कहा कि मंगलवार की शाम तक वे अपनी रिपोर्ट देंगे। पहले इस संबंध में कुछ नहीं बोल सकते। उधर, मुकेश के साथ हुए जुल्म की जांच के साथ ही बरबीघा थाना के सभी पुलिसकर्मियों को जिले से बाहर ट्रांसफर कर दिया गया है। मुकेश की हालत में सुधारमुकेश की हालत पहले से कुछ ठीक है। उसके मामा धीरज ने बताया कि होश में आए मुकेश ने खुद बताया कि अब अच्छा फील कर रहा है, पर अभी भी वह उस हालत ऐसी नहीं कि वह ठीक से बोल सके। मुकेश की पत्नी नंदनी उसकी देखभाल में लगी है। पिछले साल अप्रैल में दोनों की शादी हुई थी। घरवालों का दावा है कि शादी के बाद से उसने शराब का कारोबार छोड़ दिया था।

Posted By: Inextlive