Patna: देश के इलेक्शन सिस्टम का क्या अंदाज हो इसमें चेंज होना चाहिए संविधान में क्या चेंज जरूरी है. इन तमाम टॉपिक्स पर देश भर के यूथ से इनोवेशन आइडिया मांगा गया है.


देश भर से सैकड़ों टीम हुईं शामिलसीएजी द्वारा आयोजित इस मंथन के तहत देश भर से सैकड़ों टीमों में पटना से तीन इंस्टीट्यूट की टीमों को चुना गया है। इसमें आईआईटी पटना, बीआईटी पटना और सेंट जेवियर्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी शामिल है। 13 टीमों का सेलेक्शनदेश भर से 1,400 टीमों ने मंथन में पार्टिसिपेट करने के लिए रजिस्टे्रशन किया था। इसमें 100 टीमों को चुना गया। फिर फाइनली 100 टीमों में 13 टीमों का सेलेक्शन हुआ है। इस संबंध में सेंट जेवियर्स कॉलेज की प्रोफेसर मुदीता मेनना ने बताया कि हर टीम को एक-एक टॉपिक पर अपना इनोवेशन आइडिया देना था। आइडिया के आधार पर 100 टीमों का सेकेंड राउंड में सेलेक्शन हुआ। उसके बाद थर्ड राउंड में 13 टीमें सेलेक्ट हुईं। अब इन 13 टीमों को नेशनल कंवेंशन के लिए दिल्ली बुलाया गया है।

दो अक्टूबर को वोटिंग

इसका नेशनल कंवेंशन 2 अक्टूबर को दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। इसमें टोटल 14 टॉपिक्स को रखा जाएगा। इन टॉपिक्स पर हर टीम के मेंबर वोट करेगे। इस संंबंध में प्रो। मेनना ने बताया कि हर टीम में पांच स्टूडेंट्स है। इन स्टूडेंट्स से हर टॉपिक पर वोट लिया जाएगा। उसके बाद देश की बेस्ट टीमों का सेलेक्शन होगा।   Posted By: Inextlive