PATNA : हमारे हक का पैसा कहां गया? ये सवाल उठा रही थीं आर्य कन्या माध्यमिक उच्च विद्यालय की वो तमाम स्टूडेंट्स जो साइकिल योजना के तहत मिलने वाले पैसे का इंतजार करती रह गईं लेकिन पैसे उन्हें नहीं मिले.


शनिवार को जब आर्य कन्या माध्यमिक उच्च विद्यालय के 2011-12 बैच की टोटल 246 स्टूडेंट्स को साइकिल योजना के तहत 2,500 रुपये दिये गए। तो 2010-11 बैच की स्टूडेंट्स अपने आपे से बाहर हो गईं और हंगामा कर दिया। उनका कहना था कि उन्हें साइकिल योजना का कोई लाभ नहीं मिला। इस संबंध में स्टूडेंट ज्योति बताती हैं कि हम पिछले साल से ही साइकिल की मांग कर रहे हैं, लेकिन प्रिंसिपल हमेशा यह कह कर टाल गयी कि हमें सरकार की ओर से पैसे ही नहीं मिले। हम क्या कर सकते हैं
इधर स्कूल की प्रिंसिपल डॉ। कुमारी लता ने कहा कि यह सही है कि 2010-11 बैच की तमाम स्टूडेंट्स को साइकिल योजना के तहत पैसे नहीं मिले। लेकिन हम क्या कर सकते हैं। हमें गवर्नमेंट की ओर से पैसे उपलब्ध ही नहीं हुए। हमने कई बार डीईओ ऑफिस में भी शिकायत की, पर उधर से भी कुछ नहीं हुआ। अब जब दूसरे बैच की स्टूडेंट्स को पैसे दिये गये तो ये स्टूडेंट्स हंगामा कर रही हैं।

Posted By: Inextlive