Patna: World का सबसे बड़ा ब्यूटी कांटेस्ट स्टार्ट हो चुका है. सभी देशों में मिस यूनिवर्स में पार्टिसिपेट करने के लिए मॉडल्स के सेलेक्शन का दौर चल रहा है. इंडिया भी उन देशों में शामिल है.


देश भर से टॉप-14 मॉडल का सेलेक्शन 'मिस यूनिवर्स इंडिया' के लिए देश भर से टॉप-14 मॉडल का सेलेक्शन किया गया है। इसमें शहर की सुकन्या भट्टाचार्या भी शामिल हैं। सुकन्या वही हैं, जिसने फेमिना मिस इंडिया में 'डांस क्वीन' का खिताब जीता था। मिस इंडिया का क्राउन में भले ही वह चूक गई, लेकिन यहां कोई कोर कसर नहीं छोडऩा चाहती है। आठ सितंबर को final round  


सेलेक्शन से सुकन्या खुश हैं। वह कहती है कि मेरे हाथ में कर्म करना है, फल देना ऊपर वाले के हाथ में है। मिस इंडिया से मुझे काफी एक्सपीरिएंस मिला है। यह एक्सपीरिएंस मिस यूनिवर्स के कांटेस्ट में काम आएगा। 'मिस यूनिवर्स इंडिया' के लिए सेलेक्शन खत्म होने के बाद ट्रेनिंग सेशन स्टार्ट हो रहा है। मुझे हर हाल में नंबर-1 बनना है। तभी मिस यूनिवर्स में पार्टिसिपेट कर पाउंगी। ट्रेनिंग सेशन से लेकर आठ सितंबर को होने वाले फाइनल राउंड में मैं अपना सबकुछ झोंक दूंगी। इसमें मैं हर कदम सोच-समझ कर उठा रही हूं। हर एक चीज के लिए मैंने स्ट्रेटजी बनाई है। बस उसे अमल में लाना है। Grand finale in Moscow  

मिस यूनिवर्स का ग्रैंड फिनाले 9 नवंबर 2013 को मास्को में होगा। शहर के कोर्स सिटी हॉल में देश भर की सुंदरियां अपनी सुंदरता दिखाएंगी और क्राउन पाने की कोशिश करेंगी। Dancing is my hobby सुकन्या बेहतरीन डांस करती है, जो उनकी हॉबी भी है। इसके लिए बचपन से ही कड़ी मेहनत की है। डांस की हर विधा में वह पारंगत है। फेमिना मिस इंडिया में उसने डांस क्वीन का खिताब जीता था। Bollywood is the aim सुकन्या की इच्छा फिल्मों में काम करने की है। बॉलीवुड में अच्छी फिल्म मिलने पर वह एक्टिंग में हाथ आजमाएंगी। वह अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान और आमिर के साथ फिल्म करने की ख्वाहिश रखती है।Mentally हैं prepared सुकन्या मेंटल लेवल पर काफी स्ट्रांग है। छोटे शहर से निकलकर वल्र्ड पर वह छाने को तैयार हैं। इस रास्ते में उसे काफी प्रॉब्लम झेलनी पड़ी लेकिन उसके पांव पीछे नहीं हटे। मिस इंडिया में सक्सेस नहीं मिलने बाद भी वह हतोत्साहित नहीं थी, बल्कि तभी उन्होंने मिस यूनिवर्स का क्राउन जीतने की बात कही थी।Highlights- मिस यूनिवर्स इंडिया का फाइनल आठ अगस्त को होगा।- मुंबई में मिस यूनिवर्स इंडिया का फाइनल आर्गनाइज किया जाएगा।- शहर की सुकन्या टॉप-14 में एंट्री कर चुकी है।- फाइनल में किसी एक का सेलेक्शन होगा।

- फाइनल के लिए मॉडल्स का ट्रेनिंग सेशन स्टार्ट हो चुका है।- सेलेक्टेड मॉडल मिस यूनिवर्स में पार्टिसिपेट करेगी।- मॉस्को में होगा मिस यूनिवर्स का ग्रैंड फिनाले। - 9 नवंबर को आर्गनाइज किया जाएगा मिस यूनिवर्स का ग्रैंड फिनाले। - मॉस्को के कोर्स सिटी हॉल में आर्गनाइज होगा मिस यूनिवर्स का प्रोग्राम।दिल थामकर बैठिए, 'सुसु' का भी दिल धड़क रहा

Posted By: Inextlive