manish.mishra@inext.co.inPATNA : चोरी लूट और डकैती के लिए कुख्यात प्रदेश बिहार में अचानक शांति छा गई है. न कहीं चोरी का हल्ला है और न कोई लूटपाट का. लोग थैले में रुपए लेकर बैंक में जमा करने जा रहे हैं लेकिन उन्हें अब कोई खौफ नहीं है. नोटबंदी का एक अनोखा असर बिहार में यह भी देखने को मिल रहा है. हाल के दिनों की बात करें तो नोटबंदी के बाद प्रदेश में कैश लूट की एक भी घटना नहीं हुई है. इस बात की गवाही पुलिस के आंकड़े दे रहे हैं. सूबे में पुलिस और जनता दोनों चैन से है क्योंकि प्रदेश इतना शांत कभी नहीं रहा.

 

 

9 नवंबर से शांत है प्रदेश 8 नवंबर की रात देश में 500 और 1000 के नोट को बंद कर दिया गया। इसका असर पूरी तरह से अपराध पर दिखा। राजधानी के साथ आसपास के इलाकों में आए दिन चोरी डकैती की घटनाएं होती रही हैं। लेकिन 9 नवंबर से प्रदेश में कोई भी चोरी डकैती की घटना नहीं हुई. 

 

कैश लूट में चर्चा में रहा बिहार

यहां एटीएम के साथ आम लोगों से लूट के मामले आए दिन होते हैं। मुजफ्फरपुर में बैंक लूट की घटना चर्चा में रही है। 2015 में नवंबर दिसंबर में कैश लूट की दो दर्जन से अधिक घटनाएं हुई थी। इस वर्ष भी ऐसी घटनाओं का ग्राफ बढ़ रहा था लेकिन नोटबंदी के बाद अचानक से थम गया। पुलिस का कहना है कि इस समय लूट चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगा है। इसके पीछे चौकसी बड़ा कारण है. 

 

बिहार के अपराधियों ने देश को छकाया

दिल्ली के बड़े कारोबारी के दो बेटों के अपहरण में पूरे देश में बिहार चर्चा में रहा। अपराधियों ने अपहरण के हाईटेक फार्मूला इस्तेमाल कर लोगों की नींद उड़ा दी थी। इसके पूर्व में भी यहां एसपी और डीआईजी तक से रंगदारी मांगने का मामला सामने आ चुका है। प्रदेश में एक दो नहीं ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं जो अपराध के मामले में बिहार को देश के अन्य प्रदेशों में टॉप पर ला देती हैं।

 

नोट बंदी के पहले का आंकड़ा

1 November

फतुहा में किराना व्यापारी के घर से लाखों की चोरी 

फुलवारी शरीफ के अमलीजान नगर में प्रापर्टी डीलर के घर से दो लाख की चोरी 

2 November

फतुहा में एक महिला से लाखों के जेवर की ठगी

मसौढ़ी के धनरुआ में सशस्त्र बदमाशों ने सेवा निवृत्ति शिक्षक की लूटपाट 

4 November

बक्सर के डुमराव विक्रमजोत थाना एरिया में बदमाशों ने व्यापारी से 10 लाख लूटा 

दानापुर में तीन मोबाइल की दुकानों में लाखों की चोरी 

5 November

भभुआ में बदमाशों ने दम्पति से लाखों रुपए लूटा 

7 November

फतुहा महरियावा क्षेत्र में दो घरों से चोरी 

आधा दर्जन घरों में एक ही रात 39 लाख की चोरी 

रामकृष्णानगर में 3 घरों में लाखों की चोरी 

8 November

पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ लखींद्र प्रसाद से 50 लाख की रंगदारी 

फुलवारी शरीफ के कश्मीरीगंज थाना एरिया में नंद किशोर के घर से 50 हजार का जेवर नगदी चोरी 

फुलवारी शरीफ के थाना वौली में पूर्व पार्षद के भाई के घर से लाखों की चोरी

Posted By: Inextlive