- 107 करोड़ रुपए का पीपा पुल अंतिम बार जोड़ेगा हाजीपुर को

- गांधी सेतु के पूर्वी लेन का निर्माण शुरू होने को लेकर बदला स्थान

PATNA (27 Oct):

महात्मा गांधी सेतु पूर्वी लेन को काट कर इसका पुनर्निर्माण कार्य शुरू किए जाने को लेकर इस बार गायघाट की जगह भद्रघाट से पीपा पुल जुड़ेगा। इस पुल से पटना और हाजीपुर के बीच छोटे वाहनों का परिचालन भद्रघाट से होगा। इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है। पीपा पुल लगभग तैयार हो चुका है। यह जानकारी मंगलवार को पीपा पुल निर्माण करने वाली निजी कंपनी के निदेशक शैलेन्द्र कुमार ने दी। इस पुल पर छठ बाद वाहनों का परिचालन होगा।

पीपा पर परिचालन का अंतिम साल

कंपनी के निदेशक ने बताया कि संबंधित विभाग से मिले दिशा-निर्देश अनुसार हाजीपुर के तेरसिया घाट से पीपा पुल को इस बार भद्रघाट में जोड़ा जा रहा है। शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि 107 करोड़ रुपए से इस पुल की सेवा चार सालों तक दी जा चुकी। इस बार पीपा पुल पर परिचालन का पांचवां और अंतिम साल है। गांधी सेतु का पूर्वी लेन तैयार होते ही पीपा पुल की सेवा अगले वर्ष समाप्त हो जाने की संभावना है। निदेशक ने बताया कि गत वर्ष गायघाट में जोड़े गए पीपा पुल में लगभग 181 पीपा लगा था। इस बार भद्रघाट में जोड़े जाने पर पीपा की संख्या घट कर 135 रह गई है। तेरसिया घाट की ओर गांधी सेतु के पश्चिमी लेने की तरफ लगभग पांच किलोमीटर तक सो¨लग कर सड़क बनाने और भद्रघाट में पीपा पुल के लिए सुरक्षित मुहाना तैयार करना होगा।

Posted By: Inextlive