दिवाली व छठ को लेकर हवाई किराये में तीन गुना वृद्धि

पटना (ब्यूरो)। छठ और दिवाली आने में अभी करीब एक महीना बाकी है। इसी बीच प्रमुख शहरों से पटना आने के लिए उड़ानों के टिकट की भी मारा-मारी शुरू हो गई है। ज्यादा मांग होने के कारण में किराये में तीन गुना वृद्धि हो गई है। दिल्ली से पटना का सामान्य किराया छह हजार हैं, वर्तमान में अधिकतम 18 हजार चुकाना पड़ रहा है। यही हाल मुंबई, कोलकाता व बेंगलुरु से आने वाली उड़ानों का भी है। विमानन विशेषज्ञ के मुताबिक, सीटें कम होने पर अंतिम समय में विमानों का किराया औसत से चार गुना पार कर सकता है।

ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची लंबी
बड़ी संख्या में पटना व आसपास के लोग दिल्ली, मुंबई व कोलकाता सहित अन्य शहरों में रहते हैं। ज्यादातर की कोशिश रहती है कि वे छठ अपने सगे-संबंधियों के साथ मनाए। इसके लिए दिवाली से पहले ही अप्रवासी लोगों का बिहार आगमन शुरू हो जाता है। इसको लेकर पटना आने वाले लोगों ने चार महीने पहले भी ट्रेनों का टिकट ले लिया था। वर्तमान में ट्रेनों में लंबी प्रतीक्षा सूची है। त्योहार पर भीड़भाड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनों में भी सीटों का बुरा हाल है। बसों में सीटें नहीं बची है। लिहाजा, अब लोगों के लिए एकमात्र विकल्प हवाई यात्रा है। पटना एयरपोर्ट से महानगर व प्रमुख शहरों के लिए उड़ान की सुविधा उपलब्ध है।

22 अक्टूबर को दिल्ली से पटना का अधिकतम किराया 18 हजार
ज्यादा मांग होने के हवाई यात्रा टिकट में भारी वृद्धि देखी जा रही है। 24 अक्टूबर को दिवाली और 30 अक्टूबर को छठ पर्व है। वर्तमान में 22 अक्टूबर को दिल्ली से पटना आने वाली उड़ानों का न्यूनतम किराया 13 हजार तो अधिकतम 18 हजार, जबकि 28 अक्टूबर को न्यूनतम 10 हजार तो अधिकतम कराया 17 हजार रुपये पर पहुंच गया है। इसी दौरान मुंबई से पटना आने के लिए हवाई टिकट बुक कराने पर लोगों को औसतन किराया सात हजार की जगह न्यूनतम 13 हजार, जबकि अधिकतम 24 हजार और 12 हजार व 19 हजार रुपये का भुगतान करना पड़ रहा है। दिल्ली में रह रहे मूल रूप से पटना निवासी रमेश कुमार ने बताया कि घर पर छठ होने के कारण वे हवाई यात्रा की योजना बना रहे हैं, लेकिन बढ़े किराये के कारण परेशानी हो रही है।

Posted By: Inextlive