पटना विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग में पूर्ववर्ती छात्रों के लिए एलुमनी मीट का आयोजन किया गया.


पटना ब्‍यूरो। पटना विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग में पूर्ववर्ती छात्रों के लिए एलुमनी मीट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन कुलपति प्रो। केसी सिन्हा ने किया। मुख्य अतिथि पटना विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति तथा बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग के चेयरमैन प्रो। गिरीश कुमार चौधरी रहे। पटना विश्वविद्यालय के डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो। अनिल कुमार, प्रॉक्टर प्रो। रजनीश कुमार, रजिस्ट्रार प्रो। खगेंद्र कुमार उपस्थित रहे। सीनियर एलुमनी प्रो। नवल किशोर चौधरी ने एलुमनी मीट की अध्यक्षता की। प्रो। सरोज सिन्हा, हेड ऑफ द डिपार्टमेंट के द्वारा सभी अतिथियों तथा पूर्ववर्ती छात्रों का स्वागत किया गया। प्रो। राकेश रमन, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, प्रो। कुमुदिनी सिन्हा पूर्व अध्यक्ष अर्थशास्त्र विभाग और पूर्ववर्ती छात्रा भी रह चुकी है, प्रो। राज लक्ष्मी, प्रो नंदनी मेहता, प्रो.नीरज वर्मा, प्रो.दिलीप कुमार और साथ साथ बहुत सारे पूर्ववर्ती छात्रों ने अपने-अपने विचार रखे। विभाग द्वारा प्रकाशित जर्नल ऑफ इकोनॉमिक डेवलपमेंट नामक जर्नल का विमोचन भी अतिथियों द्वारा की गईं। साथ ही साथ एलुमनी एसोसिएशन का भी गठन किया गया। इस कार्यक्रम का मंच संचालन एलुमनी डॉ कल्पना के द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ पंकज कुमार ने किया। इस कार्यक्रम में प्रो बी के लाल , प्रो। कामेश्वर पंडित, सहित विभाग के अन्य शिक्षक डॉ मनोज प्रभाकर, डॉ संतानु साहु, डॉ पंकज कुमार, डॉ अनिता श्रीवास्तव और डॉ रवि रंजन कुमार शर्मा और विभाग के शोधार्थी भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन डॉ पंकज कुमार के द्वारा दिया गया।

Posted By: Inextlive