इंटरनेशनल वुमेंस डे पर एसकेएम सभागार में सम्मान समारोह आयोजित


पटना (ब्यूरो)। कोई डॉक्टर तो काई आईएएस तो कोई टीचर बनने का लक्ष्य निर्धारित कर घर से लेकर समाज तक हर जगह फस्र्ट आने वाली ऐसी महिलाओं के लिए ट्यूजडे को इंटरनेशनल वुमेंस डे पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। पटना जिला प्रशासन की ओर से आयोजित कार्यक्रम का उदघाटन डीएम डॉ। चन्द्रशेखर सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार, डीपीआरओ प्रमोद कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। गेस्ट का स्वागत करते हुए जिला प्रोग्राम पदाधिकारी भारतीय प्रियंवदा ने कहा कि पटना महिलाओं की शिकायत को तेजी से निवारण हो रहा है। और यही सशक्तिकरण है। बोर्ड की टॉपर सम्मानित
महिला दिवस पर आयोजित सम्मान समारोह में बिहार बोर्ड के मैट्रिक परीक्षा में पटना जिला टॉपर कुसुम लता, नंदनी कुमारी, अन्दालिश राणा, रजनी कुमारी, डिम्पल कुमारी, काजल प्रिया, मौसम कुमारी वहीं 12 वीं के विज्ञान संकाय से राम साक्षी सागर जितेन्द्र, कला संकाय से मानवी राज, रौशनी प्रिया और हैप्पी कुमारी वाणिज्य संकाय से नियति कुमारी, साक्षी कुमारी, अनिशा कुमारी को डीएम डॉ। चन्द्रशेखर सिंह ने पांच -पांच हजार के चेक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। सपने करेंगे साकार


इंटर कॉमर्स में 91.1 परसेंट अंक लाकर जिला टॉपर बनी अमिशा गुप्ता ने बताया कि आईएएस अधिकारी बनकर माता पिता के सपना को साकर करूंगी। जिला टॉपर बनने लक्ष्य निर्धारित हो गया है। यूपीएससी की तैयारी में लग गई हूं। डॉक्टर बन करेंगे सेवा मैट्रिक परीक्षा में 94.8 परसेंट अंक लाने वाले टॉपर अन्दालिश राणा ने बताया कि कोविड काल में टॉप करना लक्ष्य तक पहुंचना आसान नहीं था। मगर हिम्मत नहीं हारी 8 से 10 घंटे प्रति पढ़ाई करती रही। अब डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करूंगी। सिविल में जाने की तैयारी 12वीं में आर्ट फैकल्टी में 89.2 परसेंट अंक लाकर अपना और अपने परिवार का नाम रौशन करने वाली मानवी राज ने बताया कि सिविल सेवा की तैयारी कर रही हूं। जिला पदाधिकारी बनने लक्ष्य निर्धारित है। इसके लिए लगातार मेहनत कर रही हूं। साथ ही अन्य गल्र्स ने भी अपनी बातें बताई। मेहनत वाले ही होते हैं सफल आर्ट फैकल्टी में 89.1 परसेंट के साथ टॉप करने वाली रौशनी प्रिया ने बताया कि मेहनत करने वाले ही सफल होते हैं। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने जब सूचना दी कि महिला दिवस पर सम्मानित करेंगे। तो खुशी से झूम उठी। करती रही सेल्फ स्टडी

12 वीं कॉमर्स में टॉप करने वाली नियति कुमारी ने बताया कि कोविड की वजह से स्कूल लगातार बंद थे। मगर नियमित रूप सेल्फ स्टडी करती रही। महिला दिवस पर सम्मानित होने पर गर्व महसूस हो रहा है। सिविल सेवा में जाएंगे।

सीए बन करेंगे नाम रौशन 12 वीं कॉमर्स में 91.2 फीसदी अंक लाकर पटना का नाम रौशन करने वाली साक्षी कुमारी ने बताया कि सीए बनने का सपना बचपन से ही था। जिला टॉपर बनने पर उत्साह डबल हो गया है। इस तरह लगातार मेहनत कर रही हूं।

Posted By: Inextlive