बाइक या साइकिल चोरी करने वालों के लिए खतरे की घंटी बज गई है। लंदन में रहने वाले एक शख्‍स ने एक ऐसी डिवाइस का आविष्‍कार किया है जिसे आप बाइक पर लगाकर उसे चोरों से बचा सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर...


यह है सेफ्टी अलॉर्मलंदन में यानिक नाम के एक व्यक्ित ने बाइक चोरों से बचने के लिए नया तरीका ढूंढ निकाला है। इसके लिए यानिक ने एक डिवाइस की खोज की है जिसे आप बाइक या साइकिल किसी पर भी लगा सकते हैं। यदि कोई चोर आपकी बाइक चुराकर भागता है तो डिवाइस में लगा एक छोटा सा बॉम्ब तुरंत फट जाएगा। इस धमाके से किसी को कुछ नुकसान तो नहीं होगा लेकिन उसकी आवाज इतनी तेज होगी कि आसपास से गुजर रहे लोगों का ध्यान जरूर पड़ जाएगा। यानिक की मानें तो यह एक सेफ्टी अलॉर्म की तरह काम करेगा जिसका शोर सुनकर चोर बाइक छोड़कर भाग जाएगा।कैसी है यह डिवाइस
डिवाइस की खोज करने वाले यानिक बताते हैं कि, एक बार उनकी बाइक चोरी हो गई थी जिसके बाद उन्होंने इस डिवाइस पर काम करना शुरु किया। यानिक ने इसके लिए 'बाइक माइन' डिवाइस बनाई। इसको बनाने के लिए टाइटेनियम वॉयर, स्प्रिंग, टेप और एक छोटा डेटोनेटर की जरूरत होती है। इस डिवाइस का पहिए के पास लगाते हैं और जैसे ही कोई चोर गाड़ी को लेकर आगे बढ़ता है यह डेटोनेटर फट जाता है। जिसकी तेज आवाज सुनकर चोर को सहम जाता है साथ ही वहां आसपास मौजूद सभी लोग भी चौकन्ने हो जाते हैं। 


International News inextlive from World News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari