- पुलिस लाइंस से आज होगा आइजा पब्लिकेशंस की प्रस्तुति आई नेक्स्ट बाइकाथन सीजन-छह का आगाज

- लकी ड्रा से चुने जाएंगे विजेता, फिटनेस का मैसेज देगी साइकिल रैली

ALLAHABAD: इंतजार की घडि़यां खत्म हुई। आइजा पब्लिकेशन की प्रस्तुति आई नेक्स्ट बाइकाथन सीजन-म् का आगाज रविवार सुबह सात बजे पुलिस लाइंस कैंपस से होगा। खुद आईजी दलजीत सिंह चौधरी और एसएसपी दीपक कुमार साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। अगर आप इस मेगा इवेंट में पार्टिसिपेट कर रहे हैं तो इतना जरूर जान लीजिए कि यह रेस नहीं रैली है। बाइकाथन का मकसद केवल फन और फिटनेस का मैसेज देना है। पार्टिसिपेंट्स को केवल निर्धारित रूट को साइकिलिंग के जरिए तय करना है। विजेताओं का चुनाव भी लकी ड्रा के जरिए किया जाएगा।

आज होगा आयोजन

रैली को रविवार सुबह सात बजे आईजी और एसएसपी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसमें शामिल होने वाले पार्टिसिपेंट्स को सुबह साढ़े छह बजे आयोजन स्थल पुलिस लाइंस पहुंचना होगा। सभी अपनी किट में होंगे। शनिवार की रात किट न कलेक्ट पर पाने वालों को सुबह पांच बजे रिपोर्टिग करके किट प्राप्त करनी होगी।

इस रूट से निकलेगी रैली

बाइकाथन का रूट इस बार पिछली बार से थोड़ा अलग है। रैली पुलिस लाइंस ग्राउंड से निकलकर ट्रैफिक चौराहे की ओर मुड़ जाएगी। स्टैनली रोड, बेली चौराहा, कैंटोनमेंट एरिया, एमएनएनआईटी तिराहे, बैंक रोड, यूनिवर्सिटी, बाल भवन होते हुए रैली बालसन चौराहे पहुंचेगी। यहां से कंपनी गार्डेन की ओर मुड़कर हिंदू हास्टल चौराहा, लोक सेवा आयोग, म्योहाल चौराहा होकर वापस पुलिस लाइंस पर समाप्त होगी।

इसका रखिएगा ध्यान

रैली खत्म होने के बाद सभी पार्टिसिपेंट्स को डिसीप्लीन का पूरा ख्याल रखना होगा। उन्हें पुलिस लाइंस में लगी बैरिकेडिंग के बाहर साइकिल खड़ी कर रिफ्रेशमेंट प्राप्त करना होगा। रिफ्रेशमेंट कूपन देने के बाद उन्हें नाश्ता मिलेगा और फिर आयोजन स्थल पर जाना होगा। रिफ्रेशमेंट करने के बाद कूड़ा डस्टबिन में डालना जरूरी है।

होंगे कल्चरल प्रोग्राम

इस मौके पर कल्चरल प्रस्तुतियां भी होंगी। आर्य कन्या इंटर कॉलेज के अलावा एक्टर तनवीर जैदी से जुड़े आर्टिस्ट अपना कमाल दिखाएंगे। आदि ग्रुप सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। ईसीसी मास कम्युनिकेशन के एचओडी शुभम मिश्रा इसे कोआर्डिनेट करेंगे। इसके बाद प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन सेरेमनी का आयोजन होगा। जिसमें डीएम भवनाथ सिंह और एसएसपी दीपक कुमार विजेताओं को पुरस्कार वितरित करेंगे। कल्चरल परफॉर्मेस देने वाली संस्थाओं और उनके कोच के नाम इस प्रकार हैं-

संस्था कोच

द हूपर प्रियम पांडेय

स्वीट मैक्स डांस एकेडमी दीपक कुमार

स्टापर्स एंड आतमजीत डांस इंस्टीट्यूट राजीव मिश्रा एंड आतमजीत

अल्टीमेट स्टेप मूवर्स आर्यन मिश्रा

रामा डांस एकेडमी सचिन कुमार

आई फोर्स मिथिलेश कुमार

पांच साइकिलें और ढेरों प्राइज जीतने का मौका

प्रत्येक पार्टिसिपेंट को रैली समाप्त होने के बाद लकी ड्रा कूपन को ड्राप बॉक्स में डालना होगा। लकी ड्रा के माध्यम से ही विजेताओं का चयन किया जाएगा। बता दें कि इस बार पांच विजेताओं को प्राइज के रूप में साइकिल मिलेगी। तीस के पास ब्रांडेड टीशर्ट जीतने का मौका होगा। दस को ब्रांडेड ग्लासेज मिलेंगे।

ये हैं साथ

कपूर साइकिल कंपनी

जीवन ज्योति हॉस्पिटल

मेलाज अल्ट्रा

रेडियो पार्टनर 9ख्.7 बिग एफएम

होटल मिलन

श्याम दूध

विनायक एवन साइकिल

पावर्ड बाई

हंसवाहिनी इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी

रैली की खास बातें

-पुलिस लाइन ग्राउंड से सुबह सात बजे फन व फिटनेस का मैसेज देने वाली रैली निकलेगी

-पार्टिसिपेंट्स को सुबह साढे़ छह बजे पुलिस लाइंस ग्राउंड पर हर हाल में रिपोर्टिग करनी होगी

-जिन्होंने शनिवार को किट नहीं प्राप्त किया है वो पुलिस लाइंस ग्राउंड पर सुबह पांच बजे पहुंच कर किट प्राप्त कर सकते हैं।

-ध्यान रहे यह साइकिल रैली है कोई रेस या दौड़ नहीं।

-प्रत्येक पार्टिसिपेंट को रैली समाप्त होने के बाद लकी ड्रा कूपन को ड्राप बॉक्स में डालना होगा।

रैली खत्म होने के बाद सभी पार्टिसिपेंट्स को पुलिस लाइंस में लगी बैरिकेडिंग के बाहर साइकिल खड़ी करनी होगी

-इसके बाद रिफ्रेशमेंट कूपन देने पर उन्हें नाश्ता मिलेगा।

- रिफ्रेशमेंट के बाद उन्हें आयोजन स्थल पर जाना होगा। वहां कल्चरल प्रोग्राम के बाद प्राइज डिस्ट्रिब्यूशन होगा।

Posted By: Inextlive