- कर्मचारियों पर नकेल कसने के लिए अब संबंधित सर्किलों में लगेंगी बॉयोमैट्रिक हाजिरी

HARIDWAR: अब ड्यूटी पर लापरवाही बरतने वाले सफाई कर्मियों की खैर नहीं। कर्मचारियों पर नकेल कसने के लिए अब संबंधित सर्किलों में ही बॉयोमैट्रिक हाजिरी लगेगी। पहले चरण में तीस वार्डों के लिए दस हैंड हेल्ड मशीनें मुहैया कराई गई है। शनिवार को शिवमूर्ति सर्किल से बॉयोमैट्रिक हाजिरी की व्यवस्था शुरू हुई।

सेनेटरी इंस्पेक्टर करेंगे निगरानी

जनवरी से स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 शुरू हो चुका है। हरिद्वार नगर निगम में सर्वेक्षण की तिथि अभी तय नहीं है लेकिन निगम प्रशासन स्वच्छता रै¨कग में सुधार के लिए हर कोशिश कर रहा है। ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले सफाईकर्मियों पर नकेल कसने को निगम प्रशासन की ओर से सर्किलों में बायोमैट्रिक हाजिरी की व्यवस्था शुरू की जा रही है। पहले चरण में 30 वार्डों के लिए 10 हैंड हेल्ड मशीन सर्किलों के सफाई हवलदारों को मुहैया कराई गई है। जो रोजाना सुबह और शाम ड्यूटी पर आने वाले सफाईकर्मियों की हाजिरी लेंगे। सेनेटरी इंस्पेक्टर इसकी निगरानी करेंगे। शनिवार को नगर निगम के शिवमूर्ति सर्किल से यह व्यवस्था शुरू की गई। इस सर्किल में करीब तीस सफाई कर्मचारी हैं जबकि संबंधित सर्किल में दो वार्ड शिवमूर्ति (वार्ड 9) और श्रवणनाथ नगर (वार्ड 15) शामिल हैं। डाटा फी¨डग के साथ ही जल्द दूसरे सर्किलों में भी यह व्यवस्था शुरू होगी। इस दौरान सेनेटरी इंस्पेक्टर अमित सिंह नेगी आदि मौजूद रहे। इधर, नगर आयुक्त (द्वितीय), नगर निगम, हरिद्वार का कहना है कि सर्किलों में हैंड हेल्ड मशीन से बॉयोमैट्रिक हाजिरी की व्यवस्था शनिवार से शुरू कर दी गई है। पहले चरण में 30 वार्डों के लिये दस मशीन मुहैया कराई गई है। जल्द ही दूसरे वार्डों में भी मशीनें मुहैया कराई जाएंगी।

Posted By: Inextlive