बरेली--

कैंट स्थित बिशप कोनराड स्कूल में धर्म परिवर्तन न करने पर स्टूडेंट्स को फेल करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. फ्राइडे को भी फेल हुए स्टूडेंट्स और उनके पेरेंट्स ने स्कूल में पहुंचकर हंगामा किया. पेरेंट्स का कहना था कि उनके बच्चों को जानबूझकर फेल किया गया है और धोखे से उनसे एक फार्म पर साइन करा लिए जिस पर लिखा था कि हम अपने बच्चे को दोबारा से सेम क्लास में पढ़ाना चाहते हैं. पेरेंट्स का कहना है कि जब उनके बच्चे बोर्ड एग्जाम पास कर सकते हैं तो स्कूल एग्जाम में कैसे फैल हो सकते हैं. पेरेंट्स ने बताया कि स्कूल के प्रिंसिपल फिर बच्चों को फेल करने की धमकी दे रहे हैं. हंगामे के बाद स्कूल प्रबंधन ने पेरेंट्स को बाहरी टीचर साथ लाकर कॉपी चेक कराने और दोबारा एग्जाम कराने की बात कही.

Posted By: Radhika Lala