Lucknow Lok Sabha Election 2024: राजधानी में 20 मई को मतदान होना है। इसमें लोकसभा सीट के साथ-साथ विधानसभा उपचुनाव भी होना है। लखनऊ की पूर्वी विधानसभा में होने वाले उपचुनाव की बात की जाए तो यहां पर कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशी के नाम साफ हो चुके हैैं और उनकी ओर से नामांकन भी करा लिया गया है।


लखनऊ (ब्यूरो)। अभी मतदान की तारीख दूर जरूर है लेकिन नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने के बाद प्रत्याशियों ने वोटर्स का दिल जीतने की कवायद शुरू कर दी है। प्रत्याशियों की ओर से हर एक वोटर तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। इसके साथ ही उनका मुख्य फोकस नए वोटर्स पर भी है। प्रत्याशियों की ओर से वोटर्स को बताया जा रहा है कि उनका चुनावी एजेंडा क्या है और वो किस तरह से जीत दर्ज किए जाने के बाद डेवलपमेंट संबंधी कदम उठाएंगे।एक-एक वोट पर नजरराजधानी में 20 मई को मतदान होना है। इसमें लोकसभा सीट के साथ-साथ विधानसभा उपचुनाव भी होना है। लखनऊ की पूर्वी विधानसभा में होने वाले उपचुनाव की बात की जाए तो यहां पर कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशी के नाम साफ हो चुके हैैं और उनकी ओर से नामांकन भी करा लिया गया है।लोगों का विश्वास जीतना है


जिसके बाद अब दोनों ही प्रत्याशियों की ओर से विधानसभा की जनता का विश्वास जीतने की कवायद तेज कर दी गई है। जबकि इसी विधानसभा में अन्य पार्टियों के प्रत्याशियों के नाम सामने आना बाकी है। वैसे तो इस विधानसभा को बीजेपी का गढ़ माना जाता है, इसके बावजूद यहां पर प्रत्याशियों के बीच चुनावी संग्राम खासा रोचक देखने को मिलेगा।

निर्णायक होंगे ये मतदाताप्रत्याशियों की ओर से फर्स्ट टाइम वोटर्स का भी दिल जीतने की दिशा में कदम आगे बढ़ाए जा रहे हैं। प्रत्याशियों का पूरा फोकस फर्स्ट टाइम वोटर्स को साथ लाने में किया जा रहा है। यह तस्वीर लोकसभा और विधानसभा उप चुनाव, दोनों में देखने को मिल रही है। यह पहले ही साफ हो चुका है कि पिछले लोकसभा चुनाव से ज्यादा इस बार लोकसभा में फर्स्ट टाइम वोटर्स की संख्या बढ़ी है। ऐसे में साफ है कि प्रत्याशियों की जीत हार में इनका अहम रोल हो सकता है।अब तक कुल 39 लाख वोटर्सलखनऊ में अब तक कुल 3953287 वोटर हैं। अभी इस सूची में कुछ वोटर और बढ़ेंगे। लखनऊ लोकसभा में 2147932 वोटर हैं, जबकि मोहनलालगंज लोकसभा में 1805355 मतदाता हैं। लखनऊ लोकसभा के तहत लखनऊ पश्चिम, उत्तर, मध्य, पूर्वी और कैंट विधानसभा सीटें आती हैं। मोहनलालगंज लोकसभा में मोहनलालगंज, सरोजनीनगर, बख्शी का तालाब और मलिहाबाद विस सीटें हैं। मतदाता सूची में अधिक से अधिक नाम शामिल करने के लिए प्रशासन ने पुनरीक्षण अभियान चलाया था।वोटर्स एक नजर मेंकुल वोटर - 3953287पुरुष वोटर - 2093283महिला वोटर - 1859846थर्ड जेंडर - 158

18 से 19 वर्ष के युवाओं ने भरा फार्मविधानसभा मतदातापश्चिम 8031उत्तर 8906पूर्वी 6494मध्य 4014कैंट 4646मलिहाबाद 2543बख्शी का तालाब 7548सरोजनीनगर 12654
मोहनलालगंज 3471कुल 56957हर बूथ की मॉनीटरिंगजिला निर्वाचन अधिकारी सूर्यपाल गंगवार के निर्देश पर सभी मतदान केंद्र और पोलिंग बूथों पर वोटर्स को लेकर सुविधाएं डेवलप की जा रही हैं। सीनियर सिटीजंस और दिव्यांगजन वोटर्स के लिए सक्षम एप पर खास तौर पर निगरानी की जा रही है। जिससे अगर कोई भी एप के माध्यम से क्वैरी आती है तो उसे तुरंत दूर किया जा सकें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैैं कि जिन बूथ पर तैयारियां पूरी हो चुकी हैैं, उनकी अलग से रिपोर्ट तैयार करा ली जाए।बीएलओ रहेंगे एक्टिव मोड में
अगर आपके पास समय से वोटर पर्ची न आए या वोटर आईडी कार्ड न मिले और आप बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) को इससे अवगत कराए और उनकी तरफ से कोई रिस्पांस न मिले तो तुरंत 1950 पर कॉल करके शिकायत दर्ज करा दें। जिसके बाद बीएलओ की ओर से खुद आपसे कांटेक्ट किया जाएगा और आपकी हर एक समस्या का समाधान किया जाएगा। सभी बीएलओ को पहले ही निर्देश दिए जा चुके हैैं कि अगर किसी वोटर की ओर से उनसे कोई भी जानकारी मांगी जाए तो तत्काल रिस्पांस दिया जाए। जिससे वोटर को परेशानियों का सामना न करना पड़े।आज राजनाथ सिंह भरेंगे नामांकनलखनऊ सीट से लोकसभा उम्मीदवार राजनाथ सिंह सोमवार को कलेक्ट्रेट में नामांकन भरेंगे। उनके नामांकन को देखते हुए कलेक्ट्रेट के आसपास व परिसर में भारी सुरक्षा व्यवस्था भी रहेंगी। इसके साथ ही हर एक प्वाइंट पर कैमरों से नजर रखी जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी लगातार व्यवस्थाओं पर नजर बनाए हुए हैंं। इसके साथ ही कंट्रोल रूम भी पूरी तरह से एक्टिव कर दिया गया है।

Posted By: Inextlive