बीजू जनता दल BJD ने शुक्रवार को अपने राज्यसभा सांसदों को तीन लाइन का व्हिप जारी किया है। इसमें उन्हें संसद का मानसून सत्र में 14 सितंबर 2020 को सदन में उपस्थित रहने के लिए कहा गया है। वहीं इसके पहले कल गुरुवार को बीजेपी ने भी अपने सदस्यों के लिए व्हिप जारी किया था।

नई दिल्ली (एएनआई)। बीजू जनता दल की ओर से जारी व्हिप में डॉक्टर सस्मित पात्रा, मुख्य सचेतक, बीजू जनता दल (राज्यसभा) ने कहा कि बीजू जनता दल के सभी सदस्यों को सूचित किया जाता है कि 14 सितंबर, 2020 को राज्यसभा में चर्चा और महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए जाएंगे। इसलिए राज्यसभा में बीजू जनता दल के सभी सदस्यों से अनुरोध है कि 14 सितंबर, 2020 को पूरे दिन सदन में उपस्थित रहें। वहीं संसद के मानसून सत्र के पहले दिन 14 सितंबर को उच्च सदन के उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव भी किया जाना है। इस चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है।

Biju Janata Dal (BJD) has issued a three-line whip to its Rajya Sabha MPs, requesting them to be present in the House on 14th September.

— ANI (@ANI) September 11, 2020

एनडीए के पद के लिए उम्मीदवार बनाया गया
जेडी-यू के सदस्य हरिवंश को एनडीए के पद के लिए उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं इसके पहले बीजेपी ने 14 सितंबर को अपने राज्यसभा सांसदों के लिए एक व्हिप जारी किया है। उसने भी अपने सभी सदस्यों को 14 सितंबर को राज्यसभा में उपस्थित रहने को कहा है। सत्ताधारी पार्टी ने एनडीए के उम्मीदवार के लिए समर्थन लेने के लिए परामर्श शुरू कर दिया है। सूत्रों ने कहा कि आम सहमति के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं ताकि इस पद के लिए सर्वसम्मति से चुनाव हो। संसद का मानसून सत्र 14 सितंबर से शुरू होने वाला है और इस बार बिना किसी छुट्टी के ये सत्र 1 अक्टूबर तक चलेगा।

Posted By: Shweta Mishra