कर्नाटक में अब विधान परिषद चुनाव के लिए राजनैतिक पार्टियों की गतिविधियां तेज हो चुकी हैं। हाल ही में भाजपा ने पांच उम्मीदवारों ने नामों की घोषणा कर दी है।


ये बीजेपी उम्मीदवारों के नामनई दिल्ली (पीटीआई)। कर्नाटक विधान परिषद चुनाव के लिए बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने  पांच उम्मीदवारों ने नामों का ऐलान किया है।भाजपा केन्द्रीय चुनाव समिति के सचिव जगत प्रकश नड्डा ने एक बयान जारी किया है। उनका कहना है कि  कर्नाटक विधान परिषद में 17 जून को 11 एमएलसी सेवानिवृत्त होने वाले हैं। ऐसे में यहां 11 जून को  को विधान परिषद की 11 सीटों के लिए चुनाव कराए जाएंगे। इसके चलते ही बीजेपी ने कल पांच सीटों पर एस रूद्रगौड़ा, केपी नांजुन्दी, एन रविकुमार, तेजस्विनी गौड़ा और रघुनाथ माल्कापुरे  का चयन किया है।सेवानिवृत्त होने वाले एमएलसी


सेवानिवृत्त होने वाले एमएलसी में बीजे पुट्टस्वामी (बीजेपी), एमआर सीताराम (कांग्रेस), मोटाम्मा (कांग्रेस), डीएस वीरैया (बीजेपी), सैयद मुदेर आगा (जेडीएस), सोमना एम बेविनमारद (बीजेपी), रघुनाथ राव मलकापुर (बीजेपी) ), भानु प्रकाश (बीजेपी), मुख्यमंत्री इब्राहिम (कांग्रेस), के गोविंदराज (कांग्रेस) और बीएस सुरेश (आईएनडी) का नाम शामिल है। वहीं द्विवार्षिक चुनाव की अधिसूचना 24 मई को जारी की गई थी। इसके मुताबिक नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 मई और नामांकन जांच 1 जून को होगी। वहीं नामों की वापसी के लिए अंतिम तिथि 4 जून है।

उपचुनाव मतगणना आज : पालघर व कैराना लोस और नूरपुर विस सीट के प्रत्याशियों में जानें किसके सिर सजेगा जीत का ताज

केरल का मौसम तो हो गया सुहाना, जानें आपके राज्य में मानसून कब देगा दस्तक

Posted By: Shweta Mishra