कानपुर (ब्यूरो)। लोकसभा इलेक्शन में कानपुर से बाजी कौन मारेगा, इसका फैसला 13मई को वोटिंग के दिन होगा। लेकिन प्रॉपर्टी के मामले में कांग्रेस कैंडिडेट आलोक मिश्रा ने बीजेपी कैंडिडेंट से बाजी मार ली है। करोड़पति होने के साथ आलोक मिश्रा के खिलाफ चार केस भी दर्ज है और उनके पास एक लाइसेंसी रिवाल्वर है। उन्होंने अपने शपथ पत्र में अपनी व वाइफ की संपत्ति की डिटेल दी है लेकिन बीजेपी कैंडिडेंट ने वाइफ की संपत्ति का कोई जिक्र नहीं किया है। शपथ पत्र में खुद को 5.29 करोड़ संपत्ति के मालिक बताया है। जबकि कांग्रेस कैंडिडेंट आलोक मिश्रा 23.25 करोड़ के मालिक हैं।

एग्रीकल्चर लैैंड नहीं आवासीय प्लाट है

आलोक मिश्रा के पास एक लाख रुपए कैश है और उनकी वाइफ बंदना मिश्रा के पास 50 हजार रुपये हैं। आलोक के पास 1047.51 ग्राम सोना है। वाइफ के पास 782.62 ग्राम सोना और 14.51 ग्राम हीरे की ज्वैलरी हैं। आलोक मिश्रा के पास एग्रीकल्चर लैैंड नहीं है लेकिन तीन अलग-अलग स्थान पर बैरी अकबरपुर कछार, किदवई नगर, झकरा में प्लाट है। एक फ्लैट और वाइफ के नाम तीन फ्लैट हैं। बैंक का 27.24 लाख रुपये का बैंक लोन भी है। आलोक ने पोस्टगे्रेजुएट हैं।

रमेश के शपथ पत्र में वाइफ की डिटेल नहीं

बीजेपी कैंडिडेंट रमेश अवस्थी 5.29 करोड़ रुपये संपत्ति के मालिक है। 61.48 लाख रुपये का लोन भी ले रखा है। रमेश अवस्थी ने तमिलनाडु से समाजशास्त्र से एमफिल की पढ़ाई की है। डीएवी कॉलेज से एलएलबी किया है। उनके पास कैश 38 हजार रुपये कैश है। वाइफ का शपथ पत्र में कहीं जिक्र नहीं है। बैंक अकाउंट में 27.82 लाख रुपये कैश हैं। करीब 20 लाख रुपये का व्हीकल है। 15.36 लाख रुपये की ज्वैलरी है। एग्रीकल्चर लैैंड 1.20 करोड़ रुपये की है। उनकी इनकम का श्रोत किराया, ब्याज, एग्रीकल्चर है। उनकी सालाना इनकम 32.45 लाख रुपये है।