राहुल ने अमेरिकी टाइम मैग्जीन के हवाले से दावा किया है कि व्हाट्सएप पेमेंट्स की भी शुरुआत करना चाहता है। बीजेपी और वाट्सऐप का 'नेक्सस' है। उन्होंने इसको लेकर एक ट्वीट भी किया है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

नई दिल्ली (एएनआई)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को एक बार फिर व्हाट्सएप को लेकर केंद्र सरकार को घेरा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा की व्हाट्सएप पर पकड़ है। राहुल गांधी ने एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए ट्वीट किया कि अमेरिका की टाइम पत्रिका ने व्हाट्सएप-बीजेपी की साठगांठ को उजागर किया है। 40 करोड़ भारतीय इसका इस्तेमाल करते हैं। व्हाट्सएप पेमेंट्स की भी शुरुआत करना चाहता है जिसके लिए मोदी सरकार की मंजूरी की जरूरत है। इस तरह बीजेपी की वाट्सऐप पर पकड़ है। इससे पहले 16 अगस्त को पूर्व कांग्रेस प्रमुख ने आरोप लगाया था कि भाजपा और आरएसएस देश में फेसबुक और व्हाट्सएप को नियंत्रित करते हैं।

America's Time magazine exposes WhatsApp-BJP nexus:
Used by 40 Cr Indians, WhatsApp also wants to be used for making payments for which Modi Govt's approval is needed.
Thus, BJP has a hold over WhatsApp.https://t.co/ahkBD2o1WI

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 29, 2020


700 पेज डिलीट करने का आरोप
14 अगस्त को वॉल स्ट्रीट जर्नल में एक लेख प्रकाशित होने के बाद राहुल गांधी ने यह आरोप था लगाया कि भाजपा उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए फर्जी खबरें और नफरत फैलाई। अमेरिकी मीडिया फेसबुक के बारे में सच्चाई के साथ सामने आया है। उन्होंने पहले एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए ट्वीट किया था। इसके बाद बीजेपी ने भी इस पर बयान जारी कर फेसबुक द्वारा अपने 700 पेज डिलीट करने का जिक्र किया था।
पूरे विश्व में हमारी नीतियां एक जैसी
ऐसे में दोनों पार्टियों के आमने-सामने आने के बाद अब फेसबुक ने सफाई दी है कि पूरे विश्व में हमारी नीतियां एक जैसी हैं। फेसबुक प्रवक्ता ने कहा था कि नफरत फैलाने वाले उस भाषण (हेट स्पीच) और कंटेंट पर प्रतिबंध लगाते हैं जो हिंसा को उकसाते हैं। हम इन नीतियों को किसी की राजनीतिक स्थिति या पार्टी से संबद्धता के बिना विश्व स्तर पर लागू करते हैं। हमें किसी दल या नेता ने से काेई मतलब नहीं होता है । हम निष्पक्षता और सटीकता सुनिश्चित करने के लिए नियमों को और धारदार बना रहे हैं।

Posted By: Shweta Mishra