एक बार फ‍िर भारत और पाक‍िस्‍तान अपने आपसी र‍िश्‍तों को लेकर सुर्खि‍यों में हैं। इन द‍िनों भारत से पाक उच्चायोग को कुछ सामान ऑनलाइन भेजा रहा है। सोशल मीड‍िया पर भी यह मामला छाया है। हो सकता आप समझ रहे हों क‍ि ये सामान नए साल के तोहफे में भेजा जा रहा है। अगर ऐसा है तो आप गलत सोच रहे हैं। इसकी वजह काफी गंभीर है। आइए जानें क्‍या है ये पूरा मामला...


पाक ने जूतों को लौटाया भी नहींपाकिस्तान में जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी से पाक ने जो बदसलूकी की है उस पर भारतीय काफी नाराज है। हाल ही में कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी उनसे मुलाकात करने के लिए पाकिस्तान गई थीं। मुलाकात से पहले पाकिस्तान ने जाधव की पत्नी की  बिंदी, मंगलसूत्र और चूडि़यां उतरवाने के साथ ही जूती तक उतरवा दी थी। खास बात तो यह है कि उसने उनके जूतों को उन्हें लौटाया भी नहीं। ऑनलाइन शॉपिंग से जूते चप्पल
इसके अलावा और भी कई युवा संगठन पाक उच्चायोग को ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स से जूते चप्पल बुक कराकर भेज चुके हैं। खास बात तो यह है उन्होंने इन जूतों का पेमेंट मोड कैश ऑन डिलिवरी रखा। बतादें इस मामले में सिर्फ युवा ही नहीं कई बड़े नेता भी शामिल हैं। बीजेपी के प्रवक्ता तेजिंदर बग्गा ने भी पाकउच्चायोग के लिए ऑनलाइन साइट से एक चप्पल की जोड़ी का ऑर्डर दिया है। उन्होंने ट्वीटर पर इसकी जानकारी भी शेयर की थी।

New Year के वेलकम में बेशक करें पार्टी, लेकिन दोस्तों संग मस्ती में न करें ये 5 गलती

Posted By: Shweta Mishra