भारतीय जनता पार्टी भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बेंगलूर में चल रही दो दिवसीय बैठक में आखिरी दिन शनिवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी भाषण नहीं देंगे. हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठक को संबोधित करेंगे. सभी की नजरें पीएम मोदी के भाषण पर होंगी.


मोदी पर टिकी सबकी निगाहें


सूत्रों के मुताबिक, बैठक में आज सबसे पहले आर्थिक प्रस्ताव पेश किया जाएगा. इस पर अरुण जेटली अपने विचार व्यक्त करेंगे. इसके बाद अमित शाह बैठक को संबोधित करेंगे. सबसे आखिर में अपरान्ह 12.45 बजे पीएम मोदी बैठक को संबोधित करेंगे. बैठक में आडवाणी के संबोधन को प्रासंगिक नहीं माना जा रहा था. भाजपा के मार्गदर्शक मंडल तक सिमटाए जा चुके आडवाणी के पिछले इतिहास को देखते हुए पार्टी नेतृत्व नहीं चाहता कि वह कोई ऐसा बयान दें, जिससे सरकार व पार्टी पर अंगुली उठे. यही कारण है कि कार्यक्रम में उनके संबोधन के लिए समय नहीं रखा गया. गौरतलब है कि बेगलूर में शुक्रवार को भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में लैंड बिल का मुद्दा फोकस में रहा. दो दिवसीय बैठक की शुरुआत बिल पर छपी बुकलेट बांटने के साथ हुई. बिहार चुनाव से पहले बिल पर भ्रम व दुष्प्रचार दूर करने के लिए कार्यकर्ता डोर टू डोर कम्युनिकेशन अभियान में जुटेंगे.राहुल पर शाह का कमेंट

बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, वित्त मंत्री अरुण जेटली समेत लगभग सारे दिग्गज नेता पहुंचे. रविशंकर प्रसाद हाथ में फ्रैक्चर के कारण बेंगलूर से वापस दिल्ली लौट गए. उनकी जगह अब राम माधव विदेश नीति पर प्रस्ताव पेश करेंगे. पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने दस महीने भ्रष्टाचार मुक्त शासन दिया है. शाह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस हमारी कमियां ढूंढने की बजाय अपने नेता को ढूंढे. विपक्ष निराश व हताश है.गंगा प्रदूषण पर बोले मोदीपीएम मोदी ने कहा कि सरकार बड़ी नहीं होती है, पार्टी का बड़ा महत्व होता है. उन्होंने स्वच्छता अभियान, गंगा समेत दूसरी नदियों को प्रदूषण मुक्त करने के लिए जनमानस को तैयार करने की बात कही.10 करोड़ मेंबरशिप टारगेटवरिष्ठ नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. आठ राज्यों में भाजपा के मुख्यमंत्री हैं. चार राज्यों में गठबंधन सरकार है. पार्टी ने वर्ष 2014 को विजय वर्ष माना है. केरल में भाजपा के पास 19 लाख मेंबर्स हैं. 15 लाख कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग दी जाएगी. पार्टी का देशभर में दस करोड़ मेंबर्स बनाने का लक्ष्य है. इसके लिए पार्टी महासंपर्क अभियान चलाएगी.लैंड बिल पर बताएंगे सच

भाजपा महासचिव पी मुरलीधर राव ने कहा कि पार्टी अगले महीने सरकार के अच्छे कार्यों के प्रचार के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अभियान चलाएगी. उन्होंने कहा कि विपक्ष ने भूमि अधिग्रहण बिल के बारे में बहुत भ्रम फैलाया व दुष्प्रचार किया है. हम इसके खिलाफ लोगों के पास जाएंगे. भाजपा नेतृत्व पहले ही विपक्षी दलों व किसानों से बातचीत कर विधेयक में बदलाव पर राजी है. जम्मू-कश्मीर के डिप्टी सीएम निर्मल सिंह ने कहा है कि धारा 370 हमारे एजेंडे में है. इसे समय आने पर देखा जाएगा. राष्ट्रीय कार्यकारिणी के 111 सदस्यों के अलावा मंत्री, राज्य प्रभारी आदि शामिल हुए हैं.चेक लेकर पहुंचे कांग्रेसी गिरफ्तारबंगलूर में राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक के दौरान कांग्रेसियों ने काला धन पर पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए सड़क पर प्रदर्शन किया. कर्नाटक यूथ कांग्रेस अध्यक्ष रिजवान अरशद ने भाजपा का मजाक उड़ाने के लिए 15 लाख रुपये का फर्जी चेक छपवाया और अपने समर्थकों के साथ भाजपा के नेताओं के नाम से अलग-अलग लिफाफे में रखकर अशोक होटल तक पहुंचाने की कोशिश की जहां बैठक चल रही है. हालांकि, होटल से करीब दो किलोमीटर पहले ही पुलिस ने गांधी सर्किल के पास सैकड़ों कार्यकर्ताओं को प्रिवेंटिव कस्टडी में ले लिया.साभार: दैनिक जागरण

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra