देश की कमान संभालने वाली मोदी सरकार अपनी दूसरी वर्षगांठ पर देश के अलग-अलग हिस्‍सों में करीब 200 रंगारंग कार्यक्रम करेगी। इन कार्यक्रमों के जरीए मोदी सरकार अपनी दो साल में हासिल की गई उपलब्‍धियों को आम जनता तक पहुंचाएंगी। इन सारे कार्यक्रमों का आयोजन काफी बड़े स्‍तर पर होगा और देश के अलग-अलग हिस्‍सों में होगा। इन कार्यक्रमों में रैलियां प्रेस कॉन्फ्रेंस और बुद्धिजीवियों के साथ चर्चा शामिल हैं।

आम जनता के बीच रहेंगे सारे सांसद और विधायक
पार्टी के सांसदों और विधायकों को 26 मई से एक पखवाडे़ तक आम लोगों के बीच में रहने के निर्देश दिए गए हैं। सांसदों को उनके संसदीय क्षेत्र के प्रत्येक विधानसभा में एक रात और एक दिन गुजारने के लिए कहा गया है। वहीं विधायकों को अपने क्षेत्र में सात रात गुजारने के निर्देश दिए गए हैं। पार्टी प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने बताया कि रैलियों, प्रेस कॉन्फ्रेंस और बुद्धिजीवियों के साथ चर्चा में केंद्र सरकार के कल्याणकारी कार्यक्रमों की चर्चा की जाएगी। पीएम मोदी पहले ही पार्टी के साथ सांसदों और विधायकों से कह चुके हैं कि सरकारी योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने के लिए जनता के बीच जाना बेहद ही जरूरी है। पार्टी प्रवक्ताओं को और धारदार बनाने के लिए पूर्व अध्यक्ष राजनाथ सिंह और नितिन गड़करी ट्रेनिंग देंगे।
सदस्यों की ट्रेनिंग
14 अप्रैल से 24 अप्रैल तक चलाए गए ग्रामोदय से भारत उदय कार्यक्रम को और तेजी से आगे बढा़ने का फैसला किया गया है। सोशल मीडिया के द्वारा सरकार की नीतियों के प्रसार के लिए आइटी सेल के सदस्यों की 22 मई को ट्रेनिंग होगी। पार्टी के मुताबिक जनधन योजना, फसल बीमा योजना, अटल पेंशन योजना और स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में बड़े पैमाने पर जनजागरण अभियान चलाया जाएगा।

National News inextlive from India News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma